VIDEO: जिस गांव में है सीएएफ कैंप, वहीं नक्सलियों ने की बड़ी वारदात, गोपनीय सैनिक के घर में घुसकर गला रेता

VIDEO: जिस गांव में है सीएएफ कैंप, वहीं नक्सलियों ने की बड़ी वारदात, गोपनीय सैनिक के घर में घुसकर गला रेता
X
दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लाक के टेटम गांव में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। गांव के पूर्व सरपंच के बेटे को नक्सलियों ने मंगलवार की दरमियानी रात धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को उसके ही घर में नक्सलियों ने अंजाम दिया। पढ़िए खास खबर...

दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या कर दी है। एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टी करते हुये बताया कि मृतक उमेश मरकाम गोपनीय सैनिक के रूप में काम करता था। घटना को कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों ने अंजाम दिया। मौकेपर फोर्स रवाना की गई है।


टेटम गांव में सीएएफ जवानों का कैम्प भी बीते 1 वर्ष से तैनात है। जिसके बाद इस इलाके में नक्सली घटना में कमी आई थी। मगर एक बार फिर से नक्सलियों ने हत्या कर अपनी मौजूदगी का अहसास करवाकर दहशत फैलाने का काम किया है। हालाँकि नक्सलियों की कटेकल्याण एरिया कमेटी में पुलिस लगातार अपनी पैठ जमाती जा रही है। हाल ही में टेटम में सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित हुआ है। लगभग सप्ताह भर पहले जवानों ने इसी इलाके में घुसकर 15 लाख रुपए के 3 इनामी नक्सलियों को ढेर किया था। साथ ही इसी इलाके से दर्जनों नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर भी किया है। ऐसे में नक्सलियों में बौखलाहट देखने को मिल रही है। देखिए वीडियो।


Tags

Next Story