VIDEO: इस बाजार में महिलाएं बेचती हैं लोकल बियर, विरोध करने वाले पंचायत सचिव को कपड़ा फाड़ मारने दौड़ाया

VIDEO: इस बाजार में महिलाएं बेचती हैं लोकल बियर, विरोध करने वाले पंचायत सचिव को कपड़ा फाड़  मारने दौड़ाया
X
साप्ताहिक बाजार में राइस बीयर बेचने वाली महिलाओं ने बिक्री का विरोध करने पर पंचायत सचिव के साथ अभद्रता की। पंचायत सचिव के कपड़े भी फाड़े, पीटने के लिए भी दौड़ाया। पढ़िए पूरी ख़बर..

बलरामपुर: जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में एक साप्ताहिक बाजार है जिसमें कुछ महिलाएं राइस बीयर बेचती हैं, इन बियर बेचने वाली महिलाओं को स्थानीय पंचायत सचिव ने समझाइश देते हुए बिक्री करने से मना किया, लेकिन बिक्री का विरोध करने पर पंचायत सचिव के महिला ने सचिव के साथ अभद्रता की। साथ ही पंचायत सचिव के कपड़े भी फाड़े, और पीटने के लिए भी दौड़ाया। बात इतनी बढ़ी की पुलिस बल को मौके पर आकर स्थिति को संभालना पड़ा। अब ये लोकल राइस बियर का मामला प्रशासन की नज़रों में आने के बाद आगे की कार्रवाही पे सभी की नज़र है। देखिए पंचायत सचिव की आपबीती इस वीडियो में..






Tags

Next Story