Video : युवाओं के बीच दिखी मंत्री सिंहदेव की लोकप्रियता, सेल्फी के लिए टूट पड़े स्टूडेंट्स

Video : युवाओं के बीच दिखी मंत्री सिंहदेव की लोकप्रियता, सेल्फी के लिए टूट पड़े स्टूडेंट्स
X
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव अपनी विनम्रता, सहजता और सरलतापूर्ण स्वभाव के कारण प्रदेश में लोकप्रिय हैं, और आज एक बार फिर उनकी उसी सहजता का एक रोचक दृश्य सूरजपुर में देखने को मिला, जब वे सेल्फी के लिए उत्साहित कॉलेज की छात्राओं से घिर गए। पढ़िए पूरी खबर-

सूरजपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज सूरजपुर गर्ल्स कॉलेज के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब मंत्री सिंहदेव कॉलेज की गर्ल्स के बीच घिर गए। काफी देर तक वे उनके बीच ही रहे।

दरअसल, नए कॉलेज के शुभारंभ के कारण वैसे भी वहां खुशी का वातावरण था। छात्राएं खुश थीं, और मंत्री टीएस सिंहदेव को उस कार्यक्रम में पाकर उत्साहित भी थीं। कुछेक छात्र-छात्राओं ने मंत्री से उनके साथ सेल्फी का आग्रह किया। अपने सहज स्वभाव के अनुरूप मंत्री जी ने सेल्फी के लिए पोज दे दिया। जैसे ही एक सेल्फी हुई कि गर्ल्स की पूरी भीड़ ने मंत्री को चारो तरफ से घेर लिया। मंत्री ने भी उन गर्ल्स को मायूस नहीं किया, बल्कि काफी देर तक उनके बीच घिरे रहकर सेल्फी लेते हैं। कार्यक्रम में मौजूद अन्य अतिथि, प्राध्यापकगण और आम नागरिक भी इस रोचक दृश्य के साक्षी बने। आप भी देखिए वीडियो-

Tags

Next Story