VIDEO : महिला की लाश चिता पर छोड़कर प्रशासन गायब, मुंगेली के युवक ने श्मशान घाट से बताई अपनी पीड़ा

VIDEO : महिला की लाश चिता पर छोड़कर प्रशासन गायब, मुंगेली के युवक ने श्मशान घाट से बताई अपनी पीड़ा
X
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में कोरोना से मृत महिला की लाश को चिते पर छोड़कर प्रशासन के नुमाइंदे गायब हो गए हैं। परिजन अंतिम संस्कार के लिए परेशान हैं। महिला की मौत गुरुवार की सुबह हो चुकी थी। 24 घंटे गुजरने के बाद भी मुंगेली जिला प्रशासन एक शव के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराने में नाकाम रहा। पढ़िए पूरी खबर-

मुंगेली। मुंगेली जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कोरोना से मृत महिला के शव को लावारिस की तरह श्मशान घाट में छोड़ दिया गया है। परिजन अंतिम संस्कार के लिए अधिकारियों को फोन लगाकर गिड़गिड़ा रहे हैं। बताया जा रहा है कि चिता के ऊपर शव को रख प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी घंटों से ग़ायब हैं। न कोटवार है, न पटवारी, न SDM है, न तहसीलदार। प्रशासन के दावे तो बड़े-बड़े हैं, लेकिन इस खबर के साथ नीचे वीडियो में जो तस्वीर आप देखेंगे, वह मुंगेली जिला प्रशासन की घोर लापरवाही और संवेदनहीनता की घृणास्पद सच्चाई को बयां करती है।

छितापुर गांव की महिला की मौत गुरुवार को कोरोना से हुई है थी। गुरुवार दिनभर बीत जाने के बाद रात भर शव को जिला अस्पताल में रखा गया और अब सुबह से अंतिम संस्कार के लिए परिजन परेशान हैं। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story