घूसखोरी का वीडियो : प्रतिबंधात्मक कार्रवाई को खत्म करने महिला क्लर्क ने युवक से लिए रुपये..युवक ने बना लिया वीडियो... आप भी देखिए..

घूसखोरी का वीडियो : प्रतिबंधात्मक कार्रवाई को खत्म करने महिला क्लर्क ने युवक से लिए रुपये..युवक ने बना लिया वीडियो... आप भी देखिए..
X
युवक पर प्रतिबंधात्मक धारा के तहत मामला चल रहा था। इस दौरान मामले को खत्म करने के लिए महिला क्लर्क ने युवक से पंद्रह सौ की मांग की थी। इसके बाद युवक ने महिला क्लर्क को रुपया देते हुए विडियो बना लिया और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। पढ़िए पूरी ख़बर ..

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में महिला क्लर्क का रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। इन दिनों सोशल मीडिया में एक महिला क्लर्क का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस विडियो में महिला क्लर्क रिश्वत लेते हुए दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन आरोपी महिला क्लर्क पर कार्रवाई की तैयारी में है। यह पूरा मामला पिलखा तहसील ऑफिस का है।

मिली जानकारी के अनुसार, महिला क्लर्क का नाम रीता झा है। तहसील कार्यालय पिलखा में सहायक ग्रेड 3 के पद पर वह पदस्थ है। जहां एक युवक मुकेश पर प्रतिबंधात्मक धारा के तहत मामला चल रहा था। इस दौरान मामले को खत्म करने के लिए महिला क्लर्क रीता झा ने युवक से पंद्रह सौ की मांग की थी। इसके बाद युवक ने महिला क्लर्क को रुपया देते हुए विडियो बना लिया और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। यह विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली और आरोपी महिला क्लर्क पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

ACB भी कर चुकी है कार्यवाही

बता दें कि, रिश्वतखोरी का जिले में यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा कई अधिकारीयो के क्लर्को पर कार्यवाही की जा चुकी है। इसके बावजूद जिले में रिश्वतखोरी के मामलों में कमी आती नहीं दिख रही है। देखें वीडियो


Tags

Next Story