डॉ. बांधी का वीडियो वायरल : कांग्रेस ने कहा- उप नेता प्रतिपक्ष की यह कैसी भाषा?

रायपुर। मस्तुरी विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी का एक बयान इस समय सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। बांधी के उस बयान पर कांग्रेस ने हमले भी शुरू कर दिए हैं।
जानकारी मिली है कि डॉ. बांधी अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शिकरत करते हुए यह बयान दे रहे हैं। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ. बांधी यह कहते हुए वीडियो में दिख रहे हैं - "जबान ला अपन गंदा मत करो..कोई ला गंदा गाली देकर के..ओमा अइसे हे सतनामी समाज आशीर्वाद देहे कम जानथे..दईया मइया धरे ले ज़्यादा जानथे..ए कहथें साsssss ओही गोड ले साssss भ्रष्टाचार के जीव चढगे हे.. बांधीजी हर ओकर कमीशन खाए हे..एकरे कारन नई बनाए.. तुंहर से मांग के करे रहेंव का"।
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट किया है और सवाल किया है कि "यह कैसी भाषा बोल रहे हैं विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी"।
वायरल वीडियो क़रीब 19 सेंकड का है, जिसमें डॉ बांधी मंच से संबोधन दे रहे हैं। इस बयान को लेकर डॉ. बांधी से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS