VIDEO: राजधानी में अचानक छाया धुंध, अंधेरा इतना घना कि पायलटों को रनवे नहीं दिख रहा- विमानों की आवाजाही ठप

VIDEO: राजधानी में अचानक छाया धुंध, अंधेरा इतना घना कि पायलटों को रनवे नहीं दिख रहा- विमानों की आवाजाही ठप
X
छत्तीसगढ़ का बड़ा हिस्सा घने कोहरे के चपेट में आ गया है। मंगलवार सुबह रायपुर के ऊपर अचानक धूंध छा गया। इसकी वजह से अंधेरा इतना घना हुआ कि विमानों को रनवे नहीं दिख रहा था। कोहरे की वजह से काफी देर तक विमानों की आवाजाही ठप रही। पढ़िए पूरी ख़बर...

रायपुर: मंगलवार को अचानक घने कोहरे ने बाहरी इलाकों समेत अंदरूनी मोहल्लों को घेर लिया। इसकी वजह से हवाई सेवा भी प्रभावित हुई। हवाई अड्‌डा प्रबंधन के मुताबिक सामान्य उड़ान के लिए रनवे पर दृश्यता 1200 मीटर की होनी चाहिए। यानी पायलट को 1200 मीटर तक दिखना चाहिए। लेकिन सुबह 400 मीटर से आगे देखना लगभग असंभव हो गया था। इसकी वजह से मुंबई से आने वाला एक विमान तो कुछ देर तक आसमान में ही मंडराता रहा। विजिबिलिटी में सुधार के बाद उसे उतरने की इजाजत मिली। मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली आने-जाने वाले कई विमान भी प्रभावित हुए। बताया जा रहा है, 9 बजे के बाद स्थितियों में कुछ सुधार आया और सेवाओं को शुरू किया जा सका है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी सामान्य न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मंगलवार को बस्तर डिविजन में एक-दो जगह हल्की बरसात की संभावना बन रही है। शेष छत्तीसगढ़ में बरसात की आशंका नहीं है। 24 नवम्बर से न्यूनतम तापमान में कुछ कमी आएगी।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है, एक दिन पहले प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बरसात हुई। सोमवार को भी कहीं-कहीं बरसात की सूचना है। ऐसे में वातावरण में पर्याप्त नमी मौजूद थी। बादल छंटते ही अचानक तापमान में कमी आई तो पानी के कण संघनित हो गये। वह ही घना कोहरा है। धूप निकलते ही यह छंट भी जाता है।

कोहरे ने सड़क यातायात को भी प्रभावित किया। दूर तक साफ दिखाई नहीं देने की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को इसकी वजह से समय से बस मिलने में दिक्कत हुई। वहीं दूसरे शहरों से राजधानी आ रही बसों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देखिए वीडियो...



Tags

Next Story