VIDEO: सरगुजिहा ठंड पूरे सबाब पर, सुबह की ओस बदल रही बर्फ में

अम्बिकापुर: उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुज़ा संभाग में ठंड अपने पूरे सबाब पर है आलम ये है कि अम्बिकापुर शहर का तापमान 5 डिग्री के नीचे चला गया है, तो वही सामरी पाट, मैनपाट इलाके में तापमान 2 डिग्री के करीब दर्ज किया गया है। लोग जहां गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे है तो वही पाला जमने की घटनाएं सामने आ रही है इन सबके बीच पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भीड़ भी इस मौषम का आनंद लेने पहुच रही है। दरअसल सरगुजा संभाग में हर साल कड़ाके की ठंड पड़ती है और सरगुजिया ठंड हाड़ कपा देने वाली होती है कुछ इसी तरीके के ठंड का असर इन दिनों सरगुजा संभाग में देखने को मिल रहा है उत्तरी क्षेत्र से आ रही हवाओं के कारण पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में है जहां ठंडी हवाओं के कारण लोग खुद को गर्म कपड़ों में लपेटकर ठंड से बचाने की जुगत में लगे हुए हैं तो वही सुबह और शाम अलाव का सहारा लिया जा रहा है अंबिकापुर शहर का तापमान 5 डिग्री के नीचे पहुंच गया है तो वही मैनपाट सामरी पाट, जशपुर इलाके में पारा 2 डिग्री तक पहुंच गया है ऐसे में ठंड लगातार बढ़ती ही जा रही है मौसम वैज्ञानिक की माने तो उनका कहना है कि आने वाले तीन चार दिनों तक यही स्थिति बनी रह सकती है इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण ठंड में कुछ ब्रेक लग सकेगा लेकिन इस बीच मैनपाट और सामरी पाट इलाके में पाला के जमने की खबरें भी सामने आ रही है सुबह की ओस बर्फ का रूप ले रही है तो वहीं ठंड का मजा लेने के लिए लोग मैनपाट जैसे पर्यटन स्थलों पर भी पहुंच रहे हैं। देखिए वीडियो..
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS