VIDEO: तीन किलो मीटर भी ट्रक चला नहीं कि 188 बोरा धान गायब, अजब फर्जीवाड़ा

VIDEO: तीन किलो मीटर भी ट्रक चला नहीं कि 188 बोरा धान गायब, अजब फर्जीवाड़ा
X
उमापुर धान खरीदी केंद्र से आज करीब 700 बोरा धान के उठाव का डीएम जारी हुआ था। ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए सी 0658 को स्थानीय लोगो ने सन्देह के आधार पर रोक लिया। उन्हें इस बात की सूचना मिली थी जिसमे डीओ से धान कम है। ट्रक रोक कर इसकी सूचना खाद्य विभाग को दी गई। पढ़िए पूरी ख़बर…

सूरजपुर: तीन किलो मीटर भी ट्रक चला नही कि 188 बोरा धान गायब। जी हाँ इस तरह का मामला आज रामानुजनगर में सामने आया है। हालांकि मामला संज्ञान में आते ही खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँच कर ट्रक को जप्त कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। ,जिला खाद्य अधिकारी के अनुसार इसमें समिति के कर्मचारियों की मिली भगत सामने आ रही जिन पर कड़ी कार्रवाई की बात की जाएगी। बता दें उमापुर धान खरीदी केंद्र से आज करीब 700 बोरा धान के उठाव का डीएम जारी हुआ था ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए सी 0658 को स्थानीय लोगो ने सन्देह के आधार पर रोक लिया। उन्हें इस बात की सूचना मिली थी जिसमे डीओ से धान कम है। ट्रक रोक कर इसकी सूचना खाद्य विभाग को दी गई। लिहाजा तत्काल जिला खाद्य अधिकारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और धान की तस्दीक कराई तो ट्रक में सात सौ की जगह मात्र 512 बोरा ही लदा मिला। जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए ट्रक जप्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। जिला खाद्य अधिकारी विजय किरण ने बताया कि प्रारंभिक तोर पर इसमें समिति में पदस्थ गीता प्रसाद राजवाडे व चंददत्त दुबे की मिलीभगत नजर आ रही है।जिन पर कार्रवाई की जाएगी। देखिए वीडियो...



Tags

Next Story