Video Viral : चलती कार की छत पर बैठकर युवक की स्टंटबाजी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में

मोहम्मद हसन - रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नेशनल हाईवे (National Highway)पर एक युवक चलती कार की छत के ऊपर बैठकर स्टंट (Stunt )करते नजर आया हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया (social media) में खुब वायरल हो रहा हैं। बताया जा रहा है कि, यह कार दुर्ग - भिलाई (Durg-Bhilai)का है। जहां नागपुर कोलकाता नेशनल हाईवे (Nagpur Kolkata National Highway)पर मंगलवार को देर रात तेज रफ्तार कार में स्पाइडर-मैन की तरह एक युवक पचपेड़ी नाका की ओर से जा रहा था। किसी ने वीडियो बनकर सोशल मीडिया में डाल दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो -
अंदर बैठे युवा भी करते रह मस्ती
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि, स्टंटबाज युवक तेज रफ्तार कार के ऊपर बैठकर बीच-बीच में बैलेंस बनाते दिखा। जब कार टर्निंग के पास आई तो वो उसका बैलेंस बिगड़ा, लेकिन वो कार को पकड़कर संभल जाता। कार के अंदर कुछ और युवक भी मौजूद थे। वे सभी मौज-मस्ती के मूड में दिख रहे थे।कार के अंदर तेज आवाज में गाना बज रहा था और ऊपर बैठा युवक बीच-बीच में ताली बजाकर नाचते दिखा। इसके बाद पुलिस ने ऐसे मामलों में स्टंटबाजों के खिलाफ केवल चालानी कार्रवाई कर इन्हें छोड़ देती थी। इसी कारण से युवक के हौसले और भी बुंलद हो रहे थे। इसलिए अब ऐसे मामलों में स्टंटबाजी आरोपी की गाड़ी को सीज किया जाएगा और उन पर कार्रवाई भी की जायेगी। देखिए वीडियो -
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS