VIDEO : नागिन डांस बहुत देख लिए, अब नागिन को गले में लपेटकर तबाही डांस देखिए, कांकेर की शादी में सांपवाला धुमाल पार्टी ने गरदा मचा दिया...

VIDEO : नागिन डांस बहुत देख लिए, अब नागिन को गले में लपेटकर तबाही डांस देखिए, कांकेर की शादी में सांपवाला धुमाल पार्टी ने गरदा मचा दिया...
X
आपने बारातियों का नागिन डांस बहुत देख लिया होगा, लेकिन नागिन को गले में लपेटकर डांस करते आपने शायद देखा होगा. इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो व्यक्ति अपने गले में सांप लपेटकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

कांकेर. आपने बारातियों का नागिन डांस बहुत देख लिया होगा, लेकिन नागिन को गले में लपेटकर डांस करते आपने शायद देखा होगा. इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो व्यक्ति अपने गले में सांप लपेटकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये नजारा कांकेर जिले के किसी गांव की शादी का है. डांस करने वालों के टीशर्ट के पीछे मोर जहुंरिया सांपवाला धुमाल पार्टी डूमरपानी लिखा हुआ है. टीशर्ट के आगे सांप का लोगो बना हुआ है. इस धुमाल पार्टी की यही खासियत है कि लोग सांप को गले में लपेटकर डांस करते हैं.

शादी में शरीक होने आए मेहमानों का सांप डांस के जरिये मनोरंजन करते हैं. हालांकि इसमें कितना खतरा है, ये तो सांपवाले धुमाल पार्टी ही बता पाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक इस धुमाल पार्टी के लोग सांप को विषविहीन कर चुके होते हैं.




Tags

Next Story