Vijayadashmi: साल में एक ही बार खुलता है इस मंदिर का पट, शस्त्रों सहित की जाती है देवी की पूजा-अर्चना

Vijayadashmi: साल में एक ही बार खुलता है इस मंदिर का पट, शस्त्रों सहित की जाती है देवी की पूजा-अर्चना
X
रायपुर के कंकाली माता मंदिर के पट साल में एक बार विजयादशमी के दिन ही खुलते हैं। आज सुबह से ही यहां पर भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है और विधि-विधान के साथ कंकाली माता और शस्त्रों की पूजा की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। यूं तो मंदिरों में रोज पूजा-अर्चना की जाती है। लेकिन रायपुर (raipur) के कंकाली माता मंदिर (kankali mata mandir) के पट साल में एक बार विजयादशमी के दिन ही खुलते हैं। आज सुबह से ही यहां पर भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है और विधि-विधान के साथ कंकाली माता और शस्त्रों की पूजा की जा रही है।

बता दें कि, कंकाली माता मंदिर का इतिहास चार सौ वर्ष पुराना है। इस मंदिर में मां आदिशक्ति कंकाली माता के नाम से जानी जाती हैं और इस मंदिर को कंकाली मठ (kankali math) कहा जाता है। खास बात ये है कि इसके पट सिर्फ विजयादशमी (vijayadashmi) के दिन खुलते हैं और सिर्फ इसी दिन माता और शस्त्रों की पूजा की जाती है। आज सुबह से ही यहां पर भक्तों का तांता लगा हुआ है।

Tags

Next Story