ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा : मूलभूत सुविधाएं न मिलने पर हुए आक्रोशित...चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी...

ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा : मूलभूत सुविधाएं न मिलने पर हुए आक्रोशित...चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी...
X
ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं के आभाव के चलते जनप्रतिनिधियों के लापता का पोस्टर लगाकर जनप्रतिनिधियों का विरोध प्रदर्शन किया।...पढ़े पूरी खबर

संजय यादव/कवर्धा- छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बोडला विकासखंड ग्राम नेऊरगांव कला के ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक, मंत्री मो. अकबर, सांसद संतोष पांडे, जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी से शिकायत करते हुए प्रशासन के लापता होने का विरोध जताया है। साथ ही पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन (Protest) करते हुए नजर आ रहे है।

दरअसल ग्राम नेउरगांव कला के ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं के आभाव के चलते जनप्रतिनिधियों के लापता का पोस्टर लगाकर जनप्रतिनिधियों का विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम नेउरगांव कला में बिजली कटौती, पानी, स्कूल में शिक्षकों की कमी, सड़क की परेशानी समेत विभिन्न समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग की है। अगर ऐसान नहीं किया तो चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी है।


Tags

Next Story