सड़क पर उड़ती धूल से ग्रामीण नाराज : ग्रामीणों ने कहा - पहले सड़क बनवाओ फिर हटेगा चक्काजाम

सड़क पर उड़ती धूल से ग्रामीण नाराज : ग्रामीणों ने कहा - पहले सड़क बनवाओ फिर हटेगा चक्काजाम
X
ग्रामीणों ने कलेक्टर से सड़क पर धूल से बचाव के लिए दिन में दो बार पानी छिड़काव की व्यवस्था करने की मांग की है। मांग पूरी न होने की स्थिति में ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है। वहीं चक्काजाम की वजह से वहां सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पढ़िए पूरी खबर ...

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सड़क निर्माण की सुस्त गति और अधूरे सड़क की वजह से उड़ रही धूल के गुबार से परेशान ग्रामीणों ने कटनी-गुमला NH-43 पर पत्थलगांव बीटीआई चौक में चक्काजाम कर दिया। वहीं चक्काजाम की वजह से वहां सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

वर्तमान में इस सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे दिन भर भारी वाहनों की आवाजाही से भारी धूल उड़ती है। और धूल के ग्रबार से सड़क किनारे स्थित दुकानों में रखे सामान तो खराब हो ही रहे हैं। साथ ही पूरी सड़क के किनारे स्थित गांवों के ग्रामीणों की स्वास्थ्य भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों को धूल से सर्दी-खांसी के साथ चमड़ी और एलर्जी जनित बीमारियां उन्हें घेर रही है।

ग्रामीणों को समझाइश दे रहे अफसर

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सड़क पर धूल से बचाव के लिए दिन में दो बार पानी छिड़काव की व्यवस्था करने की मांग की है। मांग पूरी न होने की स्थिति में ग्रामीणो ने चक्काजाम किया है। वहीं चक्काजाम की वजह से वहां सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। चक्काजाम की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं। इसके बाद ग्रामीण ने कहा पहले सड़क बनवाओ फिर चक्काजाम हटेगा।

Tags

Next Story