मुर्गी फार्म से गांव वाले परेशान: धरने पर बैठे ग्रामीण, समझाने पहुंचे अफसर

बेमेतरा। जिले में मक्खी-मच्छर और बदबू से परेशान ग्रमीणों ने मुर्गी फार्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यह फार्म ग्राम मुलमुला से चलाया जा रहा है और एशिया के दूसरे नम्बर पर आता है। लेकिन इस फार्म की गंदगी से गांव के ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। जिसके कारण सभी ग्रामीण मुर्गी फार्म को पूरी तरह से बंद करवाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे है। वहीं गुस्साएं गांव के लोगों को देखते हुए जिले में पुलिस बल तैनात है। इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत मुलमुला के सरपंच तामेश्वर साहू ने बताया कि मुर्गी फॉर्म को बंद करना चाहिए। हालांकि धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझाने के लिए एसडीओपी और तहसीलदार पहुंच गए हैं। लेकिन गांव वाले धरने को खत्म करने का नाम नहीं ले रहे और मुर्गी फार्म के अधिकारी के आने का इंतजार कर रहे है।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS