वैक्सीनेशन के लिए गांव पहुंचे कर्मचारी को ग्रामीणों ने पीटा, मामला दर्ज

अम्बिकापुर। अब तक वैक्सीन को लेकर अफवाहों की खबरे आ रही थीं, लेकिन अब तो ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन करने गए कर्मचारियों को पीटने की खबर आ रही है। ये घटना वाक़ई शर्मसार कर देने वाली है। मामले को लेकर दोषियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
मामला अम्बिकापुर के गांव लब्जी, मणिपुर थाना क्षेत्र का है, जहां टीकाकरण करने गए हुए कर्मचारी को ग्रामीणों ने जमकर पीटा। दरअसल, अम्बिकापुर जनपद उप अभियंता की टीकाकरण में ड्यूटी लगाई गई थी, उसी दौरान ग्रामीण उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगें।
बता दें पहले वैक्सीन को लेकर भ्रामक खबरें सामने आती थीं, जिसे लेकर लोग तरह-तरह की बाते बनाते थें और टीका लेने से मना करते थें। लेकिन अब जो ये खबर सामने आई है वो वाक़ई शर्मसार करने वाली है। फिलहाल घटना को लेकर मणिपुर चौकी में अभियंता से मारपीट और गाली-गलौज करने को लेकर दोषियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत अपराध का ये मामला दर्ज कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS