CG News ग्रामीणों ने किया चक्काजाम: सरकार पर लगाया आरोप, कहा- पट्टा देने की बात कही और अब मुकर रहे

CG News  ग्रामीणों ने किया चक्काजाम: सरकार पर लगाया आरोप, कहा- पट्टा देने की बात कही और अब मुकर रहे
X
अब तक 110 ग्राम के काबिज भूमियों का भू स्वामित्व भी उन्हें नहीं दिया गया है। राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत किसानों और आदिवासियों को जमीनों का पट्टा देने की बात सरकार द्वारा कही गयी थी और दिया भी गया है। पढ़िए पूरी खबर...

भोजराज साहू-धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिहावा नगरी मार्ग पर ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया है। ग्रामीणों ने भू स्वामित्व का पट्टा ना मिलने पर गुरुवार को केरेगांव गट्टासिल्ली तिराहा पर रोड ब्लॉक कर बैठ गए हैं। चक्काजाम होने की वजह से आवागमन काफी प्रभावित हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले के सिहावा नगरी के केरेगांव गट्टासिल्ली तिराहा पर गुस्साए ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया है। ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम सामुदायिक वन संसाधन संघर्ष समिति के बैनर तले किया गया है। शासन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने मांग कि, भारतमाला योजना में काबिज भूमि की क्षतिपूर्ति उन्हें शासन-प्रशासन द्वारा प्रदान किया जाये। उन्होंने आगे कहा कि, अब तक 110 ग्राम के काबिज भूमियों का भू स्वामित्व भी उन्हें नहीं दिया गया है। राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत किसानों और आदिवासियों को जमीनों का पट्टा देने की बात सरकार द्वारा कही गयी थी और दिया भी गया है। बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि, ना तो हमें क्षतिपूर्ति दी गयी है और ना ही भू स्वामित्व दिया गया है, जिसको लेकर हमने आज चक्काजाम किया है।

Tags

Next Story