खैरागढ़ पैलेस के बाहर ग्रामीणों का हंगामा: दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की पत्नी के खिलाफ जमकर नारेबाजी

खैरागढ़ पैलेस के बाहर ग्रामीणों का हंगामा: दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की पत्नी के खिलाफ जमकर नारेबाजी
X
राजपरिवार के झगडे अब आम होते जा रहे, बच्चों द्वारा प्रेस वार्ता लेने के बाद गुस्साए देवव्रत सिंह के परिजनों ने समर्थकों सहित मंगलवार को कमल विलास पैलेस के सामने जमकर हंगामा किया, मौके पर मौजूद पुलिस बल ने इस दौरान दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह से बातचीत की, जिस पर पैलेस से बाहर निकली विभासिंह ने अपनी शाम को सारी स्थिति साफ करने का आश्वासन दिया। पढ़िए पूरी ख़बर..

खैरागढ़: दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के अपनी दूसरी पत्नी विभा सिंह के साथ राशि मांगनें, धमकानें, जबरन कमल विलास पैलेस में कब्जा करने जैसे आडियों वायरल होनें और सोमवार को दिवंगत विधायक सिंह के दोनों बच्चों द्वारा राजनांदगांव में प्रेस वार्ता लेने के बाद, देवव्रत सिंह के परिजनों ने समर्थकों सहित मंगलवार को कमल विलास पैलेस के सामनें जमकर हंगामा करतें दूसरी पत्नी विभासिंह पर जबरन पैलेस में कब्जा करनें, देवव्रत सिंह के कालोनाइजर कार्यालय में तालाबंदी करने, वाहन को जबरन छीनने सहित बच्चों को जान का खतरा बताते विभासिंह को पैलेस छोड़ने पर नारेबाजी की। शहर के राजपरिवार के सदस्यों ने छुईखदान, गंडई, साल्हेवारा, पैलीमेटा, उदयपूर सहित कई इलाकों से सैकड़ों समर्थकों को जुटा मंगलवार सुबह कमल विलास पैलेस का घेराव कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस इस दौरान समर्थकों और परिजनों को समझाती रही लेकिन वे नहीं माने और विभासिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। मौके पर मौजूद एसडीओपी दिनेश सिन्हा सहित पुलिस बल ने समर्थकों और परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन समर्थक विभा सिंह से ही बात करनें अड़े रहे। एसडीओपी सिन्हा ने इस दौरान महिला पुलिस बल के साथ पैलेस पहुँच विभासिंह से बातचीत की। तब पैलेस से बाहर निकली विभासिंह ने शाम को सारी स्थिति साफ करने का आश्वासन दिया है। देखिए वीडियो..




















Tags

Next Story