आदिवासियों को प्रशासन देता रहा दिलासा : 76 साल से अपने मौलिक अधिकारों के लिए लड़ते रहे ग्रामीण, छात्रा ने बेबाक होकर विधायक के सामने रखी बात...

आदिवासियों को प्रशासन देता रहा  दिलासा :  76 साल से अपने मौलिक अधिकारों के लिए लड़ते रहे ग्रामीण, छात्रा ने बेबाक होकर विधायक के सामने रखी बात...
X
ग्रामीण 76 साल से अपने मौलिक अधिकार के लिए काफी समय से लड़ाई लड़ रहे है। लेकिन हर बार आश्वासन दिया जाता रहा...अब जाकर जागी उम्मीद की किरण...पढ़े पूरी खबर

एनिश पुरी गोस्वामी/मोहला- नक्सल गढ़ के नाम से पहचाने जाने वाले छत्तीसगढ़ का नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के गांव पिटेमेटा में ग्रामीण 76 साल से अपने मौलिक अधिकार के लिए काफी समय से लड़ाई लड़ रहे है। बता दें, ग्रामीण पानी, सड़क और पुल के नाम से सीने में दर्द लेकर सिर्फ शासन और प्रशासन के दहलीज में ठोकरें खाते रहे। आजादी के लंबे अंतराल के बाद पहली बार इस गांव में सरकार के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र के विधायक इंद्र शाह मंडावी पहुंचे। जिन्होंने ग्रामीणों के लिए उम्मीद की किरण जगा दी है।

ग्रामीणों को मिलता रहा झूठा आश्वासन...

ग्रामीण अपनी दिक्कतों को बार-बार शासन-प्रशासन के नुमाइंदों के समक्ष रखते रहे, लेकिन इन्हें सिर्फ झूठा आश्वासन दिया जा रहा था। आजादी के 76 साल का लंबा वक्त बीतने के बाद आज पहली बार मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और संसदीय सचिव इंद्र शाह मंडावी सभी प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए गांव पहुंचे। श्री मंडावी ने गांव के महुआ झाड़ के नीचे जन चौपाल लगाया, जहां गांव के बच्चे ,महिला, पुरुष और बुजुर्ग शामिल होकर विधायक के समक्ष एक-एक करके समस्या को रखा गया। इस दौरान संसदीय सचिव इंद्र शाह मंडावी ने पिटेमेटा के ग्रामीणों की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए तत्काल कई विकास कार्यों की स्वीकृति दे दी । विधायक को अपने गांव में पहली बार सामने देख ग्रामीणों के बीच उम्मीद की नई किरण जागी है। कार्यक्रम के दौरान मानपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी, दादू संडे, पिटेमेटा के ग्रामीण उपसरपंच लोकेश उसेंडी, पटेल दयाराम, ईशा राम धरम सिंह, दानूराम, मानसाय ,धुरी राम, अंताराम, करंजी ,सुकलाल, सुकरो बाई आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

घर-घर तक पहुंचेगा जल...

काफी अरसो से दर्द में रहने के बाद भी ग्रामीणों ने विधायक और संसदीय सचिव इंद्र शाह मंडावी का दिल से स्वागत किया, सभी अतिथियों का आरती उतार कर स्वागत किया गया। साथ ही फूलों के गुलदस्ते के साथ जन चौपाल लगाई गई। इस दौरान विधायक मंडावी ने कहा कि हर घर तक पानी पाहुंचाया जाएगा। इसके लिए 55 लाख की लागत से नल जल योजना का काम किया जाएगा। गांव में रंगमंच, सामुदायिक भवन कि स्वीकृति के साथ-साथ आमाकोड़ों से पक्की सड़क, बिजली जल्द पहुंचाने का आश्वासन दिया गया है।

छात्रा ने निडर होकर रखी गांव की बात...

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला के अंतिम गांव पिटेमेटा में अंधेरी बस्ती की दिक्कतों को खत्म किया जाएगा। यानी ऐसा गांव जहां बिजली आने की कल्पना भी नहीं की जाती थी। वहां पर अब घर-घर रोशन किया जाएगा। अहम बात यह है कि इस गांव में बिजली नहीं होने के बावजूद दसवीं कक्षा की छात्र ने सुषमा ने 12वीं में टॉप किया था। ज्यादातर गांव में लड़कियों को पढ़ाई के लिए नहीं भेजा जाता, लेकिन सुषमा इस वक्त बीएससी सेकंड इयर कर रहीं हैं। शिक्षित होने की वजह से छात्रा बेबाक होकर अपने गांव के मौलिक अधिकार को लेकर विधायक के समक्ष मुखर हुई है।


Tags

Next Story