CG News : यहां ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार, बोले-पहले खदान बंद करो.... फिर वोट लो....

धमतरी। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान शनिवार को होने वाले है, मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी लगभग पूर्ण हो गयी है। विधानसभा चुनाव के 48 घंटे पूर्व धमतरी जिले के कुरुद विधानसभा के चारभांटा गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है और मतदान केंद्र में ताला जड़ दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों की मांग है कि, चारभांटा गांव में स्थित रेत खदान को तत्काल निरस्त कर दिया जाय। ग्रामीणों ने कहा कि, हमने इसकी शिकायत कई बार खनिज के बड़े अधिकारियों से की है लेकिन वे कोई कार्यवाही नहीं करते है। रेत खदानों के कारण भारी-भरकम वाहन यहां से गुजरते हैं जिससे रोड तो ख़राब हो ही गयी है, साथ ही साथ हमें और हमारे बच्चों को अक्सर जान का खतरा बना रहता है। ऐसे में अब हम सबने मिलकर मतदान बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
मतदान कर्मियों को अंदर जाने से रोका
रेत खदानों को लेकर ग्रामीणों में इतना आक्रोश है कि, पहले तो उन्होंने मतदान बहिष्कार करने की घोषणा की और फिर मतदान केंद्र क्रमांक 190 में ताला जड़ दिया। साथ ही मतदान संपन्न करवाने आये मतदान कर्मियो को भी अंदर जाने से रोक दिया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदान केंद्र के बाहर उपस्थित है और नारेबाजी कर खदान को बंद करवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS