कोरिया में ग्रामीणों ने कानून हाथ में लिया, खुद बन गए जज और नाबालिगों को दे दी अमानवीय सजा

कोरिया। जिले के भरतपुर विकासखण्ड के तोजा गांव में गणतंत्र दिवस को एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें चोरी का आरोप लगाकर नाबालिग बच्चों को गांव में ही दंडित करने का निर्णय लिया गया। घर में घुसकर चार हजार रुपए चोरी का आरोप तीन मासूमों पर तय करते हुए ग्रामीणों ने दोषी होने का फैसला भी खुद ही कर लिया। सजा के तौर पर गांव में ही पहले तो पांच मिनट तक मुर्गा बनवाया गया, बाद में 50-50 बार उठक-बैठक भी करवाई गई। अमानवीयता देखिए, मुर्गा बनाने के दौरान दस से बारह साल के मासूमों की पीठ पर ईंट का आधा टुकड़ा भी रखा गया।
बच्चों पर ग्रामीणों का आरोप है कि एक महिला के घर में घुसकर रुपयों की चोरी इन बच्चों ने ही की थी। चोरी करते किसी ने नहीं देखा, लेकिन संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ की गई, तो बच्चों ने अपराध कबूल लिया। तोजा गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने माना कि यह मामला अगर थाने और कोर्ट-कचहरी तक जाएगा तो बच्चों का भविष्य बिगड़ जाएगा। इसीलिए गांव में ही दंडित करने का निर्णय लिया। मासूमों को सजा देने के बाद छोड़ दिया गया। चार दिन पहले दी गई इस तरह की सजा का 26 जनवरी को वायरल होना शुरू हुआ। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS