'लक्ष्मण' और 'रेवा' के जाने से गमगीन हुए ग्रामीण, आत्मा की शांति के लिए कराया पूजा- पाठ

लक्ष्मण और रेवा के जाने से गमगीन हुए ग्रामीण, आत्मा की शांति के लिए कराया पूजा- पाठ
X
रामकोला रेस्क्यू सेंटर में 24 सितंबर को अचानक हाथी के दो बच्चों की मौत हो गई, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया। साथ ही पूरे गांव के लोग इस खबर से दुखी हो गए। दोनों की आत्मा की शांति के लिए पूजा पाठ कराया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर-

सूरजपुर। रामकोला रेस्क्यू सेंटर में 24 सितंबर को अचानक हाथी के दो बच्चों की आचनक किसी कारणवश मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही पूरे रेस्क्यू विभाग में हड़कंप मच गया। साथ ही पूरे गांव के लोग भी इस घटना को सुनकर दुखी हो गए थे। गांव के लोग व रेस्क्यू विभाग उन्हें प्यार से लक्ष्मण और रेवा बुलाते थे। दोनों को सभी लोग बहुत प्यार करते थे। पर अचानक से 24 घंटे के अंदर ही दोनों की मौत की खबर ने सभी को दुखी कर दिया। दोनों की आत्मा की शांति के लिए गांव वालों ने पंडित से पूजा पाठ कराया और साथ ही आगे इस तरह की कोई घटना ना घटे इसके लिए भी प्रार्थना की। प्रार्थना सभा में जिला पंचायत की अध्यक्ष राजकुमारी मरावी और प्रदेश महामंत्री आदिवासी कांग्रेस शिव भजन मरावी भी पहुंचे। देखियें वीडियों



Tags

Next Story