CG News : अवैध शराब के खिलाफ ग्रामीणों ने घेरा थाना : पुलिस पर लगाया कोचियों को संरक्षण देने का आरोप

CG News : अवैध शराब के खिलाफ ग्रामीणों ने घेरा थाना : पुलिस पर लगाया कोचियों को संरक्षण देने का आरोप
X
ग्रामीणों का आरोप है कि, थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है, जिसके चलते उसके हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि अवैध शराब बिक्री करने वालों के ऊपर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए। पढ़िए पूरी खबर....

चंद्रप्रकाश टोंडे-सिमगा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा ब्लॉक(Simga block) में आस-पास के सारे ग्रामीण अपनी मांग को लेकर थाने पहुंचे। थाने पहुंचकर ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए अवैध शराब की बिक्री को लेकर नारेबाजी की और थाना घेराव की कोशिश की गयी।

पूरा मामला सिमगा ब्लाक के ग्राम चोरहा नवागांव का है, जहां अवैध शराब बिक्री को लेकर सैकड़ों ग्रामीण आवेदन सौंपने सिमगा थाना(Simga police station) पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कई व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से शराब पिछले कई महीनों से बेचा जा रहा है। अवैध शराब की गिरफ्त में गांव के युवा एवं छोटे बच्चे आ रहे हैं जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। समझाइश देने पर आरोपियों द्वारा गांव वालों को धौंस दिखाते हुए अवैध शराब बिक्री की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार थाने में आवेदन देकर अवगत कराया गया है।

एसपी और कलेक्टर को बुलाने की मांग की

इस पूरे मामले पर ग्रामीणों का आरोप है कि, थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है, जिसके चलते उसके हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि अवैध शराब बिक्री करने वालों के ऊपर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए। अपनी मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण थाने में डटे हुए हैं और एसपी और कलेक्टर को बुलाने की मांग की जा रही है। ग्रामीणों से बातचीत करते हुए थाना प्रभारी ने समझाइश देते हुए आश्वासन देते हुआ कहा कि, आप लोगों की शिकायत में त्वरित कार्यवाही की जाएगी, तब कहीं ग्रामीण जाकर शांत हुए।

Tags

Next Story