खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के काफिले को ग्रामीणों ने घेरा, बोले- 'ब्लास्ट से आ रही घरों में दरार'

अंबिकापुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत दौरे के दौरान मैनपाट पहुंचे हुए थे। इस दौरान मैनपाट के ग्रामीणों ने मंत्री अमरजीत भगत के काफिले को घेर लिया। ग्रामीण सड़क पर मंत्री के काफिले के सामने बैठ गये। ग्रामीणों ने मंत्री के काफिले को रोककर गंभीर आरोप लगाये। ग्रामीणों का कहना है कि बाक्साइट उत्खनन के लिए हो रहे ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के घरों में दरार आने लगी है।
छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन (सीएमडीसी) द्वारा मैनपाट के नर्मदापुर में मजदूरों द्वारा बाक्साइट उत्खनन का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों ने सीएमडीसी पर आरोप लगाये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं दी जा रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सालों से चौकीदारी का काम कर रहे लोगों को अब तक तनख्वाह का भुगतान नहीं हुआ है। मंत्री अमरजीत भगत के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्का-जाम समाप्त किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS