आदमखोर तेंदुए को ग्रामीणों ने घेरा : लाठियों से लैसे सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे, अरहर के खेतों में तेंदुए के छिपे होने की सूचना

रामचरित द्विवेदी-मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनकपुर क्षेत्र में आदमखोर तेंदुए को अरहर के खेतों में ग्रामीणों ने घेर रखा है। सूचना मिलने पर वन विभाग के बड़े अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त तेंदुए ने इसी क्षेत्र में 4 लोगों की जान ले ली है।
मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में आने वाले ग्राम पंचायत नौडिया के खेत में तेंदुआ के छिपे होने की खबर लगते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने आदम खोर तेंदुआ को लाठी डंडे के साथ घेर लिया है। तेंदूआ बीते एक महीने में 3 लोगों को अपना शिकार बना चुका है, जबकि एक मासूम को तेंदुआ घायल भी कर चुका है। इधर ग्रामीणों के घेराव की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम के साथ ही वन विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

तीन ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट
जानकारी के अनुसार जनकपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कुमारी में ग्रामीण करण रण दमन बैगा अपने घर के पीछे खेत में लगे अरहर की फसल को देखकर लौट रहा था, तभी तेंदुए ने उस पर अचानक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । इसके पहले तेंदुए के हमले से 11 दिसंबर को कुवारपुर रेंज के गिधौरा निवासी 65 वर्षीय महिला फुलजरिया बाई की मौत हो चुकी है। 23 दिसंबर को छपरा टोला में रहने वाले सुरेश को भी घायल किया था । वहीं 3 जनवरी को उमाबाई पर हमला कर घायल किया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। ग्रामीणों के साथ मौके पर वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद है।
तेंदुए को ग्रामीणों ने चारों ओर से घेरा
वन विभाग की ओर से लगातार लोगों को तेंदुए से सावधान करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी भी कराई जा रही है। तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे व ट्रैपिंग कैमरा भी जंगल में लगाए गए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी तेंदुए को पकड़ पाने में वन विभाग की टीम को सफलता नहीं मिली है।
मौके पर वन अफसर भी पहुंचने लगे
मौके पर सैकड़ो ग्रामीण, वन विभाग टीम, DFO जनकपुर भी मौजूद मौका स्थल पर ग्रामीणों के साथ मौजूद है। कुछ समय बाद SDOP भी पहुंचने वाले है। PCCF वाइल्ड चाइल्ड रायपुर से व CCF व डॉ. चंदन की विशेषज्ञ टीम भी जनकपुर की ओर हो रवाना होने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS