पानी नहीं मिलने से परेशान थे ग्रामीण: खाद्य मंत्री ने मंडी गोदाम और नहर नवीनीकरण कार्य के लिए कोरोड़ों की दी सौगात, भूमि पूजन में हुए शामिल

आशीष कुमार गुप्ता/अंबिकापुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अंबिकापुर के बतौली में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने मंडी गोदाम और नहर नवीनीकरण कार्य के लिए सेदम पंचायत को करोड़ों की सौगात दी। इसके साथ ही भूमि पूजन भी किया। इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेता प्रदीप गुप्ता , राजकुमार सोनी,सत्येंद्र सिंह, ललित प्रधान, ईश्वर सोनी,सिंचाई विभाग के एसडीओ अशोक निरंजन,एसडीएम रवि राही समते कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
कई सालों से नहीं मिल रहा था पानी...
बता दें, कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे खाद मंत्री का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इसके अलावा ग्रामीणों ने मंडी गोदाम और नहर नवीनीकरण कार्य के लिए खाद मंत्री को धन्यवाद दिया है। दरअसल, काफी समय से गांव में नहर नवीनीकरण नहीं होने की वजह से पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। लेकिन अब इसका समाधान कर दिया गया है। जिससे किसानों में खुशी की लहर है। इस संबंध में सिंचाई विभाग के एसडीओ ने बताया कि कई वर्ष पुराने सेदम झरना में बने डैम का साफ सफाई और नहर की पक्का निर्माण जैसे कार्य रुके हुए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS