ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन : सालों से नहीं बने जलाशय के गेट, अधिकारी बरत रहे लापरवाही...ग्रामीणों ने दी चेतावनी...

राजा शर्मा/डोंगरगढ़- छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित ग्राम देवकट्टा में जलाशय के गेट कई सालों से क्षतिग्रस्त हालत में है। जिसकी वजह से ग्रामीण काफी परेशानी का सामना कर रहे है। इस मामले को लेकर शासन -प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। जिले में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है, ऐसे में जल का संकट बना हुआ है। इसी बात से गुस्साएं ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में डोंगरगढ़ के तहसील कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। इधर, छत्तीसगढ़ से तीसरे राजनीतिक दल जेसीसीजें के बैनर तले प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। वहीं प्रदर्शन के दौरान काफी हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला।
देखें वीडियो...
1 हफ्ते में समाधान निकालने का दिया आश्वासन...
सिचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों के सामने आने से बचते रहे, यानी आक्रोशित ग्रामीणों का दर्द इन अधिकारियों को नहीं दिखाई दे रहा। हालांकि, ग्रामीण लगातार अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे, जिसके बाद सिंचाई विभाग के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को 1 सप्ताह के अंदर बांध के गेट को ठीक कराने का आश्वासन दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया।
इस बार नहीं हुआ कार्य...तो चुनाव का करेंगे बहिष्कार
ग्रामीणों ने बताया कि, इस बांध का निर्माण 1976 में हुआ था , बांध के गेट के क्षतिग्रस्त होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शासन ने 7 करोड़ 2 लाख की मंजूरी देते हुए चार महीने पहले बांध को बनाने का टेंडर दिया था। लेकिन ठेकेदार ने कार्य को शुरू ही नहीं किया। इस मामले में स्थानीय विदायक भी लापरवाही बरत रहे थे। जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत ग्रामीणों द्वारा पिछले दिनों स्थानीय विधायक से भी की गई थी। लेकिन अब तक पूरे मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। इसलिए आक्रोशित ग्रामीण आज डोंगरगढ़ तहसील कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने उन्हें लिखित आश्वासन दिया है और कहा है कि, 1 सप्ताह के भीतर बांध का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने यह चेतावनी भी दी है कि, अगर इस बार भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता है, तो वे आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और डोंगरगढ़ खैरागढ़ मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर उग्र प्रदर्शन करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS