वीआईपी सुरक्षा में तैनात गार्ड कमांडरों की क्लास

वीआईपी सुरक्षा में तैनात गार्ड कमांडरों की क्लास
X
रिजर्व पुलिस लाइंस परिसर में वीवीआईपी-वीआईपी और संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड कमांडर और उनके कंपनी कमांडरों की मंगलवार को पाठशाला लगाई गई। डीएसपी मणिशंकर चंद्रा और आरआई चंद्रप्रकाश तिवारी ने क्लास ली।

रिजर्व पुलिस लाइंस परिसर में वीवीआईपी-वीआईपी और संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड कमांडर और उनके कंपनी कमांडरों की मंगलवार को पाठशाला लगाई गई। डीएसपी मणिशंकर चंद्रा और आरआई चंद्रप्रकाश तिवारी ने क्लास ली।

इस दौरान उनको हथियार-वर्दी साफ-सुथरे रखने से लेकर साइबर क्राइम से बचने और वैक्शीनेशन कराने तक के निर्देश दिए गए। अफसरों के मुताबिक मीटिंग में सुरक्षा गार्ड कमांडरों को जिम्मेदारी से ड्यूटी करने और वर्दी पहनने एवं कोरोना से बचाव और सरकारी हथियारों की साफ-सफाई व देखभाल करने के साथ ही अफसरों को नियमित चेकिंग करने निर्देश दिए गए।

ड्यूटी के दौरान खुद और परिजनों को कोविड गाइडलाइन का पालन कराने और वैक्सीनशन की सलाह दी गई। वहीं ऑनलाइन साइबर ठगी से सतर्क रहने और बैंक डिटेल और ओटीपी अनजान व्यक्ति को बताने से मना किया गया।


Tags

Next Story