viral video: महिला के दर्द से शर्मसार विभाग ने बदला ओपीडी का समय

आशीष गुप्ता-बतौली। पिछले कुछ दिनों पूर्व एक कर्मचारी द्वारा बनाया गया एक विडियो जमकर वायरल हो रहा था, जिसमे वह अस्पताल प्रबंधन पर कई आरोप लगा रहा था। जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभाग की छवि को धूमिल होने से बचाने के लिए बीएमओ ने अब ओपीडी का समय बदल दिया है। बताया जा रहा है कि, पिछले दिनों एक के स्वास्थ्य कर्मचारी के वायरल वीडियो के बाद उन्होंने मामले को संज्ञान में लिया है। शुक्रवार को बीएमओ बतौली डॉ संतोष सिंह ने एक आदेश जारी करते हुए बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी का समय बदल दिया है। अब ओपीडी सुबह 9 बजे से लेकर 5 बजे तक संचालित रहेगी। बीच में 2 बजे से 3 बजे तक का लंच का समय दिया गया है। पहले ओपीडी का समय सुबह 8 से 2 बजे और शाम को 5 बजे से 6 बजे था। जारी आदेश में स्पष्ट रूप से बीएमओ ने उल्लेख किया है कि, विभाग की छवि को धूमिल होने से बचाने के लिए उक्त कदम उठाया गया है।
जनता के हितों को ध्यान में रखकर लिया फैसला
उन्होंने बताया कि तात्कालिक आदेश की वजह यह है कि कभी भी आम जनता को स्वास्थ्य अधिकारियों ,कर्मचारी की अनुपस्थिति की वजह से परेशान ना होना पड़े ।कई बार पहली पहली और दूसरी पाली के बीच आने वाले मरीजों को परेशानी होती थी। गौरतलब है कि, पिछले दिनों एक ओटी अटेंडर के वायरल वीडियो का मामला प्रकाश में आया था जिसके बच्चे को ड्यूटी रत चिकित्सक के द्वारा पेट दर्द के इलाज के लिए सुविधा नहीं मुहैया कराई गई थी। मामले ने तूल पकड़ा और इसके बाद चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसी संदर्भ में विभाग की छवि को धूमिल होने से बचाने के लिए बीएमओ ने ओपीडी के समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। बातचीत में उन्होंने बताया कि, कई बार स्वास्थ्य अधिकारियो और कर्मचारियों की अनुपस्थिति की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, आम जनता को परेशानी हो रही थी।अब ओपीडी का समय बदल दिया गया है। सभी ड्यूटी रत कर्मचारी ओपीडी के समय में रहेंगे, लगभग 7 घंटे की ओपीडी रहेगी साथ ही बीच में एक घंटे का लंच दिया गया है। सुबह से शाम तक मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS