बिग ब्रेकिंग : विस अध्यक्ष महंत ने कही बड़ी बात-पैसों की कमी के चलते प्रदेश में विकास को नहीं मिली उतनी गति

बिग ब्रेकिंग : विस अध्यक्ष महंत ने कही बड़ी बात-पैसों की कमी के चलते प्रदेश में विकास को नहीं मिली उतनी गति
X
विस अध्यक्ष चरणदास महंत ने बुधवार को उन्होंने सबसे बड़ी बात कही है। श्री महंत ने कहा है कि मुझे ये कहने में कोई संकोच नहीं है कि अभी रुपयों की कमी के चलते िवकास की गति थोड़ी धीमी है। उन्होंने और क्या-क्या कहा, पढ़िए और सुनिए वीडियो में...

कोरिया। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत इन दिनों कोरिया जिले के दौरे पर हैं। और वहां वे दिनभर कइ कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। यहां वे रोज कुछ न कुछ बड़ी बातें बोल रहे हैं। यहां पहले उन्होंने राज्यसभा में जाने की इच्छा जताई, फिर दूसरे दिन भी राज्यसभा संबंधी सवाल पर एक पत्रकार के ऊपर खीझे। लेकिन आज बुधवार को उन्होंने सबसे बड़ी बात कही है। श्री महंत ने कहा है कि मुझे ये कहने में कोई संकोच नहीं है कि अभी रुपयों की कमी के चलते िवकास की गति थोड़ी धीमी है। हमारी सरकार आते ही हमने जो किसानों को 2500 रुपये धान क कीमत दी है उसके चलते दूसरे विकास कार्यों को उतनी गति नहीं मिल पा रही है। हालांकि श्री महंत ने विधायक गुलाब कमरो की तारीफ करते हुए कहा कि गुलाब जी ने अपने इलाके में अपनी खास सक्रियता और विशेष प्रयासों से काफी काम कराया है, लेकिन इतना काम प्रदेश के दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में देखने को नहीं मिलता। देखिये वीडियो-







Tags

Next Story