धर्म नगरी में शौर्य दिवस कार्यक्रम पूर्व, विश्व हिन्दू परिषद द्वारा किया गया स्थल पूजन

कवर्धा: धर्म नगरी में 06 दिसम्बर को होने वाले हिन्दू शौर्य जागरण संकल्प महासभा के सफलता के लिए कार्यक्रम स्थल स्वामी करपात्री जी स्कूल मैदान में गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्थल पूजन किया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रशेखर वर्मा, जिला अध्यक्ष नंदलाल चंद्राकर, पूर्व गौ सेवा आयोग अध्यक्ष विशेसर पटेल सहित सीमित संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस विषय पर जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया हम हिन्दू समाज के परम्परा अनुसार किसी भी बड़े कार्य की शुरुवात में अपने ईश्वर का पूजन कर उनसे आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ते है। 06 दिसम्बर को शौर्य दिवस पर होने वाला कार्यक्रम बहुत वृहत है जिसकी तैयारी के लिए अब कम दिन ही शेष है अतः मंच वगैरह निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने से पहले पूजन किया गया है। कार्यक्रम की अनुमति के विषय पर उन्होंने कहा हमने 16 नवम्बर से अब तक तीन बार प्रशासन को पत्र लिख चुके है जिसमे अंतिम पत्र में जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया है अब तक प्रशासन ने हमे स्वीकृति नही दी है किंतु अस्वीकृत भी नही दी है अतः प्रशासन की मौन स्वीकृति समझ हमने औपचारिक पूजा की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS