Bemetara Violance: बिरनपुर में बवाल के खिलाफ कल छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान, विहिप ने की राष्ट्रपति शासन की मांग

रायपुर। बेमेतरा में दो पक्षों की झड़प को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान चैंबर ऑफ कामर्स से कल छत्तीसगढ़ बंद करने का आग्रह किया गया है। इसके अलावा घटना के विरोध में चक्कजाम करने की बात कही गई है। इतना ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वक्त कार्यकारी अध्यक्ष चंद्र शेखर ने कहा कि हिंदू युवक की हत्या सामूहिक रूप से की गई है, इसका मतलब जिहादी मानसिकता से हत्या की गई है। वहीं संत राजीव लोचन ने कहा कि कांग्रेस सरकार में हिंदू सुरक्षित नहीं हम पीएम और राष्ट्रपति से राष्ट्रपति शासन की मांग करते है।
3 पुलिसकर्मी हुए थे घायल...
दो पक्षों की गुटों को झगड़े से बचाने के लिए पुलिस बल बिरनपुर पहुंचा, तभी अचानाक हमलावरों ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया था। जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। कुछ लड़कों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगाई और उसके बाद अलग-अलग रास्तों से जाकर दूसरे पक्ष के घरों में आग लगाने की कोशिश की। हालांकि अब स्थिति शांत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
आखिर पूरा मामला क्या था
दरअसल, बिरनपुर जिले में लव जिहाद को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर बवाल मच गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि गांव में आग लगा दी गई और एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसा दिए, इसमें एक 22 साल के लड़के की मौत हो गई। इसके बाद कुछ लोगों ने बेमेतरा पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी और कई पुलिसकर्मी इस बवाल में घायल भी हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS