Chhattisgarh Band: बिरनपुर हिंसा को लेकर चप्पे-चप्पे पर दिखे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता...पेट्रोल पंप से लेकर बाजार बंद

Chhattisgarh Band: बिरनपुर हिंसा को लेकर चप्पे-चप्पे पर दिखे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता...पेट्रोल पंप से लेकर बाजार बंद
X
बिरनपुर हिंसा का असर राजधानी रायपुर में सुबह से ही देखने को मिल रहा है। चप्पे-चप्पे पर विश्व हिंदू परिषद दिखाई दे रहा है। पेट्रोल पंप से लेकर रेहड़ी-पटरी और बड़ी दुकानें आज बंद रहेंगी...पढ़े पूरी खबर

रायपुर। बिरनपुर हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज छत्तीसगढ़ बंद करने का ऐलान किया था। इसका असर राजधानी रायपुर में सुबह से ही देखने को मिल रहा है। चप्पे-चप्पे पर विश्व हिंदू परिषद दिखाई दे रहा है। पेट्रोल पंप से लेकर रेहड़ी-पटरी और बड़ी दुकानें आज बंद रहेंगी। हालांकि स्कूल और कॉलेज परिक्षाओं की वजह से बंद नहीं कराए जाएंगे, विरोध प्रदर्शन करने वाले सिर्फ दुकानों, ऑफिस, शॉपिंग मॉल और बाजार को बंद करने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। जानकारी के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हाईवे भी बंद करने का विचार कर रहे है। दोपहर 3 बजे तक स्थिति ठीक हो सकती है।


कांकेर जिले को किया गया बंद...

बेमेतरा में हुई घटना के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद ने जिले में बंद का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद साहू समाज में युवक की हत्या की वजह से समाजिक संगठनों में आक्रोश देखने को मिला और भारतीय जनता पार्टी ने भी बंद का समर्थन किया है। जिले में पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

हिंदू समाज का विरोध प्रदर्शन

हिंदू समाज आक्रोशित होते हुए नजर आए, भुनेश्वर साहू के निर्मम हत्या के विरोध में आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला बंद कर दिया गया है। बता दें, विश्व हिंदू परिषद की तरफ से शासकीय शराब दुकान भी बंद करवाई जा सकती है। साथ ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन करने की बात कही गई हैं। यहां पर विश्व हिंदू परिषद घटना की न्यायिक जांच और दोषी पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग पर अड़ा हुआ है।

क्या था पूरा मामला...

बेमेतरा के बीरनपुर गांव में 8 अप्रैल को दो समुदाय के बीच जमकर बवाल हुआ था। दो गुटों के बीच हिंसा के बाद 22 साल के युवक की हत्या ने मामले को राजनीतिक मोड़ बना दिया। जिसके बाद बीजेपी के सांसद संतोष पाण्डेय ने इस हिंसा की वजह लव जिहाद बताया था। उन्होंने कहा कि काफी समय से यहां पर लव जिहाद चल रहा है। जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ और हत्या तक पहुंच गया। लेकिन पुलिस इस मामले पर लापरवाही बरत रही है। हालांकि अब बेमतरा हिंसा मामले में हिंदू संगठन सक्रिय हो गया है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

Tags

Next Story