सरगुजा से उठी आवाज : किसान नेता ने कहा- केंद्र द्वारा बढ़ाए गए समर्थन मूल्य का लाभ दे सरकार, धान खरीदी 2970 रुपए प्रति क्विंटल की दर से हो...

सरगुजा से उठी आवाज : किसान नेता ने कहा- केंद्र द्वारा बढ़ाए गए समर्थन मूल्य का लाभ दे सरकार, धान खरीदी 2970 रुपए प्रति क्विंटल की दर से हो...
X
किसान कल्याण संघ के प्रदेश महामंत्री ने मुख्य्मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि, केंद्र में किसान समर्थन मूल्य की राशि 1590 रुपये प्रति क्विंटल थी, जो कि हर वर्ष बढ़ते हुए आगामी सत्र में 2060 रुपये प्रति क्विंटल हो चुकी है। जबकि प्रदेश में किसानों को अभी भी 2018 की तरह, धान खरीदी 2500 रुपए प्रति क्विंटल मिल रही है... पढ़िए पूरी खबर ...

कमलजीत सिंह-भैयाथान। सूरजपुर जिले के भैयाथान इलाके से किसान कल्याण संघ के प्रदेश महामंत्री सुनील साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। किसान नेता ने आगामी धान खरीदी सत्र में किसानों को 2970 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से पैसे दिए जाने की मांग की है। प्रदेश महामंत्री सुनील साहू ने सीएम को संबोधित पत्र में कहा है कि, राज्य सरकार ने धान खरीदी की तिथि 1 नवंबर निर्धारित कर दी है, लेकिन आगामी धान खरीदी सत्र में केन्द्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई समर्थन मूल्य की राशि मिलेगी या नहीं इसे लेकर संशय अभी भी बरकरार है। श्री साहू के मुताबिक कांग्रेस ने सरकार में आने से पूर्व अपनी चुनावी घोषणा पत्र में 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी की बात कही थी, जो वर्तमान में 2500 रुपए खरीदी दी भी जा रही है।

केंद्र से समर्थन मूल्य की राशि 2060 रुपये हु़ए

केंद्र सरकार द्वारा प्रति वर्ष धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि की जा रही है। जो वर्तमान में बढ़कर 2060 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। जब कांग्रेस सत्तासीन हुई, उस समय केंद्र में किसान समर्थन मूल्य की राशि 1590 रुपये प्रति क्विंटल थी, जो कि हर वर्ष बढ़ते हुए आगामी सत्र में 2060 रुपये प्रति क्विंटल हो चुकी है।

पिछले चार साल में केंद्र ने बढ़ाए 470 रुपये, यहां कुछ नहीं बढ़ा

विगत चार वर्षों में समर्थन मूल्य में 470 रुपये की वृद्धि हो चुकी है, लेकिन छत्तीसगढ़ में किसानों को अभी भी 2018 की तरह ही धान खरीदी 2500 रुपए प्रति क्विंटल मिल रही है। इसलिए प्रदेश के किसानों को 470 रुपए प्रति क्विंटल कम राशि मिल रही है। इस आशय को लेकर किसान कल्याण संघ के प्रदेश महामंत्री सुनील साहू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आगामी सत्र में किसानों के हित में 2970 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी देने की मांग की है।

Tags

Next Story