CG Election News : छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान जारी, पढ़िए दोपहर 1 बजे तक कहां कितना प्रतिशत हुआ वोटिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान शुरू हो गए हैं, दोपहर 1 बजे तक निर्वाचन आयोग द्वारा विस अनुसार मतदान प्रतिशत जारी किया गया है। बस्तर जिले के अंतागढ़ विस में कुल 55.65 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें पुरुषों ने 51.18 प्रतिशत मतदान किया है और 60.17 प्रतिशत महिलाओं ने वोटिंग की है।भानुप्रतापपुर विस में कुल 61.83 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें 61.69 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया है, जबकि महिलाओं ने 61.95 प्रतिशत वोटिंग की हैं।कांकेर विस में कुल 61.80 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें 60.50प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया है, 62.18 प्रतिशत महिलाओं ने वोटिंग की है और 50 प्रतिशत थर्ड जेंडर ने वोटिंग की है।
1. नारायणपुर विधानसभा में दोपहर 1 बजे तक 46% मतदान हुआ है।
2. दंतेवाड़ा विधानसभा दोपहर 1 बजे तक 33% मतदान हुआ है।
3. बीजापुर विधानसभा में दोपहर 1 बजे तक कुल 20.09%प्रतिशत मतदान किया है. जिसमें 20.53% महिलाएं और 19.69% पुरुषों की भागीदारी रही।
4. डोंगरगढ़ विधानसभा में 1बजे तक 41.10प्रतिशत मतदान हुआ है
5. खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 44.27 प्रतिशत मतदान हुआ है।
6. राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 38.00% प्रतिशत मतदान हुआ है।
7. डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 39.00% प्रतिशत मतदान हुआ है।
8. खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 46.67% प्रतिशत मतदान हुआ है।
9. डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 41.10% प्रतिशत मतदान हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS