चैंबर चुनाव के लिए मतदान आज, जीत-हार का फैसला कल

रायपुर. छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स चुनाव के पांचवें चरण के लिए शनिवार को मतदान हाेगा। इसके तहत रायपुर में होने वाले मतदान की तैयारी शुक्रवार को देवेंद्र नगर स्थित गुजराती स्कूल में पूरी कर ली गई है। यहां सुबह 10 बजे से मतदान प्रारंभ होगा और शाम 5 बजे तक मतदान का सिलसिला थम जाएगा।
गुजराती स्कूल मतदान केंद्र में सुरक्षा व पोलिंग बूथों की चाक चौबंद व्यवस्था चैंबर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व स्थानीय पुलिस प्रशासन की देखरेख में की गई है। पांचवें चरण में रायपुर के साथ ही गरियाबंद, बलौदाबाजार, महासमुंद और भाटापारा में एक साथ मतदान होगा। पांचवें चरण के चुनाव में 9,048 मतदाता मतदान करेंगे। पांचवें चरण के चुनाव को छत्तीसगढ़ चैंबर चुनाव के लिए निर्णायक माना जा रहा है। चैंबर चुनाव के जानकारों का कहना है कि पांचवें चरण के मतदान में जो पैनल बढ़त हासिल करेगा, चैंबर का सरताज वही बनेगा। मुख्य मुकाबला जय व्यापार पैनल और व्यापारी एकता पैनल के बीच है, अब अंतिम फैसला तो मतदान के बाद रविवार को मतगणना के समय तय हाेगा। छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स के चुनाव में इस बार 16,215 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।
मतदान की पूरी तैयारी
गुजराती स्कूल में सुरक्षा व बूथों की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। वहीं कल यानी रविवार को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
-शिवराज भंसाली, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स
मतपेटी में बंद होंगे इनके भाग्य
जय व्यापार पैनल से प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा हैं। इसी प्रकार व्यापारी एकता पैनल से प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री राजेश वासवानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष निकेश बरड़िया हैं। मतदाता इनकी किस्मत मत पेटी में बंद करेंगे और जीत-हार का फैसला रविवार को होगा।
जय व्यापार पैनल ने प्रचार में झोंकी ताकत
जय व्यापार पैनल से प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी एवं रायपुर जिला उपाध्यक्ष प्रत्याशी निलेश मूंदड़ा ने एसपी अजय यादव एवं मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली से भेंट की। श्री पारवानी ने इस दौरान शनिवार को होने वाले चैंबर के अंतिम चरण के चुनाव में बोगस पोलिंग की संभावना जताते हुए एसपी श्री यादव से कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था का आग्रह किया। साथ ही मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली से भेंटकर उन्हें 427 नामों की सूची भी सौंपी, जो अब मतदान के पात्र नहीं हैं। जय व्यापार पैनल से प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी, महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा सहित रायपुर जिले से उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशियों ने अंतिम दो दिनों में मतदाताओं तक पहुंचकर अपनी बात रखी और जय व्यापार पैनल के लिए समर्थन मांगा।
एकता पैनल ने किया योगेश की जीत का दावा
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अंतिम चरण का मतदान आज रायपुर में होगा। व्यापारी एकता पैनल ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल की जीत का दावा किया है। चैंबर के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, पूरन अग्रवाल, रमेश भाई मोदी सहित व्यापार क्षेत्र के लगभग सभी वरिष्ठ व्यापारी एकता पैनल से जुड़े हुए हैं तथा अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल सहित समस्त उम्मीदवारों को उनका आशीर्वाद मिल चुका है। पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा के कार्यकाल के दौरान ही चैंबर के संविधान में संशोधन कर राज्य के विभिन्न 7 जिलों में चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त किया गया था। इस संबंध में व्यापारी एकता पैनल से अध्यक्ष प्रत्याशी प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने कहा कि यही एक पैनल है, जो निरंतर व्यापार और व्यापारियों के हितों के लिए संघर्षरत है। हर निर्णय यहा समस्त वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन के बाद ही लिया जाता है। यह कह सकते है कि एकजुटता ही हमारी पैनल की ताकत है। श्री अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन हो, यह हमारी प्राथमिकता में रहेगा। महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरड़िया सहित 8 उपाध्यक्ष तथा 8 मंत्री प्रत्याशियों को वोट देने की अपील उन्होंने की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS