व्यापम की साइट ठप, सर्वर डाउन होने के कारण परीक्षार्थी परेशान, फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ाना एकमात्र उपाय

व्यापम की साइट ठप, सर्वर डाउन होने के कारण परीक्षार्थी परेशान, फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ाना एकमात्र उपाय
X
व्यापम ने विज्ञापन जारी कर ज्येष्ठ संपरीक्षक के 11 व सहायक संपरीक्षक के 54 पदों पर विज्ञापन मंगाए थे। फार्म भरने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर से शुरू हो कर 22 नवम्बर तक थी। तथा 23 से 25 नवंबर तक त्रुटि सुधार के लिये समय दिया गया था। उक्त पद के लिये अनिवार्य योग्यता में किसी भी संकाय में द्वितीय श्रेणी में स्नातक मांगा गया था। 2 दिसम्बर को प्रवेश पत्र जारी होना व 12 दिसम्बर को परीक्षा तिथि तय की गई थी। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की वेबसाइट के पिछले दो दिनों से ठप्प हो कर स्लो चलने से जयेष्ठ संपरीक्षक व सहायक संपरीक्षक की परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरने वाले अभ्यर्थी हलाकान हैं। आज अंतिम तिथि होने की वजह से यदि फार्म भरने का डेट आगे नही बढाया जाता तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह जाएंगे।

व्यापम ने विज्ञापन जारी कर ज्येष्ठ संपरीक्षक के 11 व सहायक संपरीक्षक के 54 पदों पर विज्ञापन मंगाए थे। फार्म भरने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर से शुरू हो कर 22 नवम्बर तक थी। तथा 23 से 25 नवंबर तक त्रुटि सुधार के लिये समय दिया गया था। उक्त पद के लिये अनिवार्य योग्यता में किसी भी संकाय में द्वितीय श्रेणी में स्नातक मांगा गया था। 2 दिसम्बर को प्रवेश पत्र जारी होना व 12 दिसम्बर को परीक्षा तिथि तय की गई थी। परीक्षा के लिये बड़ी संख्या में प्रदेश के स्नातक पास युवाओ के फार्म भरने की संभावना थी। पर पिछले दो दिनों से व्यापम की साईट के सर्वर के ठप्प होने से परीक्षार्थी परेशान हो रहे हैं। सर्वर स्लो होने से ले दे कर मुश्किल से पेज खुल तो रहा है पर फ़ोटो व सिग्नेचर डाऊनलोड नही हो पा रहा है। अभ्यर्थी लगातार कोशिस कर रहे पर फार्म फिलप नही हो पा रहा।आज अंतिम तिथि होने से अभ्यर्थी परेशान हैं व यदि अंतिम तिथि नही बढ़ाई जाती तो हजारों की संख्या में छात्र परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह जाएंगे।

आपको बता दें कि 12 दिसम्बर को पीएससी ने सहायक जिला अभियोजन अधिकारी (गृह विभाग) के 67 पदों के लिये भी परीक्षा रखी है। एक ही दिन दो परीक्षा होने से भी नौकरी की आस लगाए बेरोजगार विद्यार्थी चिंतित हैं। यदि परीक्षा तिथि आगे पीछे नही की जाती तो एसे छात्र जिन्होंने दोनों परीक्षा के लिये आवेदन दिया है वे एक परीक्षा के अवसर से वंचित हो सकते हैं।

Tags

Next Story