Vyapam : व्यापम लेगा स्थगित परीक्षाएं नई भर्ती पर फैसला नहीं

रायपुर। प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (assembly elections)का असर आने वाली भर्ती परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा। निर्वाचन आयोग (Election Commission )ने व्यापम (Vyapam)को परीक्षा आयोजित कराने की अनुमति प्रदान कर दी है। हालांकि नई भर्तियों (recruitments )अथवा किए जाने पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। परीक्षाओं के लिए नए विज्ञापन (advertisements) जारी व्यापम द्वारा आचार संहिता लगने से पूर्व जिन परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके थे, उनका आयोजन बगैर किसी बाधा हो सकेगा । इसमें किसी तरह का प्रतिबंध चुनाव आयोग द्वारा नहीं लगाया गया है।
निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद कृषि संचालनालय, राज्य मंडी बोर्ड, छग स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन बोर्ड की भी भर्ती परीक्षाएं अब आयोजित होंगी। छग स्टेट पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के परिचारक श्रेणी -3 के 785 पद, उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन के 260 पद तथा आदिम जाति विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों के लिए परीक्षाएं व्यापम लेगा ।
पुलिस विभाग के 6 हजार पदों पर संशय
पुलिस विभाग द्वारा 6 हजार पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए परीक्षाएं व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से आयोजित किए जाने की बात कही जा रही है। लेकिन अभी इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। इस कारण संशय बरकरार है।
दोबारा जारी होंगे 2 लाख 18 हजार प्रवेशपत्र
छग राज्य सहकारी बैंक मर्यादित अर्थात अपेक्स बैंक के अंतर्गत सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर), कार्यालय सहायक, सामान्य सहायक, समिति प्रबंधक, कनिष्ठ प्रबंधक, उप प्रबंधक सहित अन्य पदों पर दो भागों में परीक्षाएं अब 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए व्यापम को 2 लाख 18 हजार आवेदन मिले थे। अब इनके लिए दोबारा | प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। व्यापम द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, नई तिथि की घोषणा के कारण कुछ केंद्रों में परिवर्तन किए जा रहे हैं। इसलिए सभी परीक्षार्थियों को फिर से प्रवेशपत्र डाउनलोड करने निर्देश दिए गए हैं।
मत्स्य विभाग को करना होगा इंतजार
मत्सय विभाग में फिशरी इंस्पेक्टर के 150 पद रिक्त हैं । इसके लिए परीक्षा भी व्यापम ही लेगा। मत्स्य विभाग आचार संहिता के पूर्व विज्ञापन ही जारी नहीं कर सका। इस कारण इसमें भर्ती अभी नहीं होगी। एक-दो अन्य विभाग भी रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जा
15 की परीक्षा 29 को 29 की परीक्षा स्थगित
व्यापम ने आचार संहिता लगने के बाद 15 अक्टूबर को होने वाली अपेक्स बैंक की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। अब ये परीक्षा 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। वहीं 29 अक्टूबर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, 15 की परीक्षा 29 अक्टूबर को होने के कारण इस दिन की परीक्षा स्थगित की गई है। 15 अक्टूबर को होने वाली अपेक्स बैंक की भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रवेशपत्र 7 अक्टूबर को जारी कर दिए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS