चलना हुआ जानलेवा, भाठागांव में युवक को कुचला, माना में आरक्षक दंपति की मौत

चलना हुआ जानलेवा, भाठागांव में युवक को कुचला, माना में आरक्षक दंपति की मौत
X

रायपुर। राजधानी की सड़कें हर दिन खून से लाल हो रही हैं। हालत यह है कि अब शहर के अंदर वाहन चलाना भी सुरक्षित नहीं है। शनिवार को माना निमोरा मार्ग पर सड़क हादसे में एक आरक्षक दंपति की मौत हो गई। हादसे के समय आरक्षक के दो जुड़वा बच्चे भी साथ थे, दोनों सकुशल हैं। इस हादसे के बाद रविवार को भाठागांव चौक पर एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। एक दिन पहले ही अग्रसेन धाम इलाके में राजनांदगांव की छात्रा को डंपर ने बेदम कर दिया था। तीन दिन में शहर में चौथी मौत ने शोक के साथ चिंता में डाल दिया है। पुलिस के मुताबिक धमतरी, केरेगांव थाने में पदस्थ आरक्षक विजय राजपूत उसकी पत्नी आरती की शादी समारोह में शामिल होने बिलासपुर गए थे। हादसा बिलासपुर से धमतरी लौटते वक्त हुआ है। पुलिस के अनुसार दंपति बिलासपुर से धमतरी के लिए लौट रहे थे, तभी निमोरा के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने कार को सामने से जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने कार में फंसी महिला की लाश को मशक्कत कर निकाला। गंभीर रूप से घायल विजय को उपचार के लिए धमतरी के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसकी रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।

Tags

Next Story