हर रविवार डेंगू पर वार, आज से शुरू होगा अभियान, जिले में अब तक एक भी केस नहीं

मच्छरों से फैलने वाली बीमारी मलेरिया, डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग का हर रविवार डेंगू पर वार अभियान की शुरुआत रविवार से की जाएगी। इन बीमारियों के लिए संवेदनशील जुलाई का महीना बीत चुका है और अगस्त में सावधानी बरतने की तैयारी है। रायपुर जिले में अब तक डेंगू के एक भी केस नहीं मिलने का दावा किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मितानिन के सहयोग से हर रविवार सुबह के वक्त यह अभियान चलाया जाएगा। डेंगू के मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में फैलते हैं, इसलिए मितानिन घरों के साथ अस्पतालों सहित अन्य स्थानों में जाकर कूलर, गमले सहित पुराने सामानों की जांच कर उनकी सफाई कराएंगी। डेंगू की समस्या बारिश थमने के बाद होती है अभी जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से पानी का ठहराव नहीं हो रहा है, इसलिए शिकायत सामने नहीं आई है। चिकित्सकों के मुताबिक डेंगू, मलेरिया के मामले ज्यादातर जुलाई-अगस्त में आते है। अभी वायरल की शिकायत लेकर आने वालों के लक्षण के आधार पर जांच की जा रही है, मगर एक केस भी डेंगू की पुष्टि जिले में नहीं हो पाई है। डेंगू संक्रमण के मामले अगस्त माह में मिलते हैं और सितंबर में इसकी शिकायत कम हो जाती है।
सर्दी-जुकाम, वायरल भी कम
चिकित्सकों के मुताबिक पिछली बार की तुलना में इस बार सर्दी-जुकाम और वायरल की शिकायत भी काफी कम संख्या में सामने आए हैं। सरकारी अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केंद्रों में इसकी दवा लेने आने वालों की संख्या बेहद कम है। बच्चों को भी डायरिया जैसी शिकायत भी इस बार कम ही आ रही है। चिकित्सकों का मानना है कि कोरोना के बाद लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति का सजग हुए, जिसकी वजह से इस तरह की मौसमी बीमारी भी अपना ज्यादा असर नहीं दिखा पा रही है।
सप्ताह में दस मिनट की सावधानी
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विमल किशोर राय के अनुसार केवल सप्ताह में दस मिनट की सावधानी से इस तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। हर रविवार साफ-सफाई के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए अभियान भी शुरू किया जा रहा है। मलेरिया और डेंगू के जोखिम वाला आधा सीजन बीत चुका है।
ये भी पढ़ें- क्लब की आड़ में महादेव एप से सट्टा संचालित करने के आरोप में पहली बड़ी गिरफ्तारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS