समता कालोनी में जलभराव और पेयजल समस्या को लेकर वार्डवासी कल देंगे धरना

समता कालोनी में जलभराव और पेयजल समस्या को लेकर वार्डवासी कल देंगे धरना
X
स्वामी आत्मानंद वार्ड के समता कालोनी, चौबे कालोनी क्षेत्र में जलभराव की समस्या की अनदेखी के विरोध में वार्डवासी पार्षद अमर बंसल के साथ 20 जनवरी को नगर निगम जोन 7 कार्यालय के सामने धरना देंगे।

रायपुर। स्वामी आत्मानंद वार्ड के समता कालोनी, चौबे कालोनी क्षेत्र में जलभराव की समस्या की अनदेखी के विरोध में वार्डवासी पार्षद अमर बंसल के साथ 20 जनवरी को नगर निगम जोन 7 कार्यालय के सामने धरना देंगे। वार्ड पार्षद अमर बंसल ने जोन 7 आयुक्त को इस संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए समस्या के तत्काल निराकरण की मांग की है। दरअसल, राजधानी की पाॅश कालोनियों में शामिल समता कालोनी और चौबे कालोनी क्षेत्र के प्रमुख मार्ग पर बारिश के दिनों में जलभराव से रहवासी इलाके में जलभराव की समस्या से लोग बेहद परेशान हैं।

नगर निगम की सामान्य सभा में इस मुद्दे को वार्ड पार्षद अमर बंसल ने सदन में जोर-शोर से उठाया। इसके अलवा समता कालोनी के मंगलम नाले के गंदे पानी की समुचित निकास व्यवस्था नहीं होने पर वार्डवासी लगातार निगम प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते रहे हैं। इसके बाद भी निगम प्रशासन ने इस संबंध में अभी ठोस उपाय नहीं किए।

3 साल से ध्यानाकर्षण, अब तक समाधान नहीं

स्वामी आत्मानंद वार्ड के रहवासी इलाकों में जलभराव की समस्या दूर करने वार्ड पार्षद स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर जोन 7 और निगम मुख्यालय के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करा रहे हैं, पर जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान अब तक नहीं हो पाया। इसके साथ ही चौबे कालोनी में पेयजल की समस्या से लोग परेशान हैं। जोन अधिकारियों के संज्ञान में यह बात लाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया, इसके विरोध में 20 जनवरी को धरना प्रदर्शन कर वार्डवासी विरोध जताएंगे।

इस संबंध में जोन 7 के अधिकारियों का कहना है, मंगलम भवन के पास स्थित पुराना नाला काफी मजबूत बना हुआ है, इसलिए नाले को ना तोड़कर स्लैब तोड़कर मलबा निकाला जा रहा है। इस जगह आसपास के 11 बिजली खंबों को विद्युत विभाग के माध्यम से हटाने जाने के लिए चिन्हांकित किया जा चुका है।

पेयजल समस्या होगी दूर

चौबे कालोनी में पेयजल की समस्या दूर करने अमृत मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है, इसके बाद भी किसी तरह की दिक्कत आती है, तो उसे संज्ञान में लेकर निराकरण किया जाएगा। जलभराव दूर करने रिवाइज इस्टीमेंट की स्वीकृति के बाद निर्माण का काम चल रहा है।

Tags

Next Story