आत्मदाह की चेतावनी : नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर को लिखा पत्र, कहा- नगर में पहुंच कर देखें मूलभूत समस्याएं

रविकांत सिंह राजपूत-चिरमिरी। छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में नेता प्रतिपक्ष ने जिला कलेक्टर के नाम आत्मदाह का ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि आजादी के 75 साल बाद भी अब तक वार्ड में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने कहा है कि अगर कलेक्टर वहां पहुंचकर स्थिति से अवगत नहीं हुए तो वे आत्मदाह कर लेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, चिरमिरी में एक नेता ने कई बार वार्ड क्रमांक 1 के लामीगोंडा, बाजनपथरा, भुनकुण्डडाडं मोहल्ले की स्थिति से प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन फिर भी इस इलाके में कोई सुधार नहीं हुआ। उनका आरोप है कि प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। अब तक इन इलाकों में मूलभूत आवश्यकताएं भी नहीं पहुंच पाई है। आजादी के 75 साल बाद भी यहां पर बिजली, पानी और सड़क की सुविधा नहीं पहुंची है। नेता प्रतिपक्ष ने जिला कलेक्टर को लिखा है कि यदि वो 15 दिनों के भीतर इलाके में स्वयं उपस्थित होकर स्थिति से अवगत नहीं होंगे तो वे आत्मदाह कर लेंगे। देखिए वीडियो ....
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS