Watch Live : सीएम भूपेश बघेल ने शुरू किया बजट भाषण

Watch Live : सीएम भूपेश बघेल ने शुरू किया बजट भाषण
X
सीएम भूपेश बघेल ने सदन में बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के मूल मंत्र में समाहित भावनाओं को आगे बढ़ाते हुए सदन के समक्ष अपनी सरकार का तीसरा बजट प्रस्तुत कर रहा हूं. देश-दुनिया समेत छत्तीसगढ़ की सरकार के लिए पिछला वर्ष चुनौतीपूर्ण रहा. आजीविका की कमी के कारण कल्याणकारी योजनाओं में अधिक संसाधनों की आवश्यकता पड़ी.

रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने सदन में बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के मूल मंत्र में समाहित भावनाओं को आगे बढ़ाते हुए सदन के समक्ष अपनी सरकार का तीसरा बजट प्रस्तुत कर रहा हूं. देश-दुनिया समेत छत्तीसगढ़ की सरकार के लिए पिछला वर्ष चुनौतीपूर्ण रहा. आजीविका की कमी के कारण कल्याणकारी योजनाओं में अधिक संसाधनों की आवश्यकता पड़ी.

हमारी सरकार में इस दो तरफा दबाव का दृढ़ता से सामना करते हुए जनता के हित में लगातार कार्य किया. संकट के दौर में भी हमारी सरकार के संवेदनशील प्रयासों के कारण मनरेगा के क्षेत्र में रोजगार देने और मजदूरी भुगतान करने का कीर्तिमान बना. वनोपज खरीदी का राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बना.

स्वास्थ्य विभाग के लिए 670 करोड की अतिरिक्त बजट की तत्काल व्यवस्था की. कोरोना संक्रमण की जांच के लिए छह rt-pcr लैब की स्थापना की गई. शासकीय अस्पतालों में मार्च 2020 में आईसीयू बिस्तरों की क्षमता विस्तार की गई. कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए 30 को कोविड समर्पित अस्पताल स्थापित किए गए मरीजों के उपचार में तेजी आई प्रदेश की जनता का मनोबल बढ़ा.

छत्तीसगढ़ में संकट के दौर में भी ग्रामीण रोजगार के दिशा में वृद्धि हुई. गोधन न्याय योजना लागू की गई जिससे गोबर विक्रेताओं को लाभ हुआ. गोधन न्याय योजना को भारत सरकार और दूसरे राज्यों ने भी सराहा है. छत्तीसगढ़ के स्थानीय कृषि उत्पादों को सभी दलहन फसलों को एक ही छत के नीचे विपणन की सुविधा प्रदान की जाएगी इसके लिए राज्य एवं राज्य के बाहर सीमांत स्टोर की स्थापना की जाएगी


Tags

Next Story