देखिए वीडियो...शिव मंदिर में पानी पी रहे नंदी : नंदी को पानी पिलाने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़...

देखिए वीडियो...शिव मंदिर में पानी पी रहे नंदी : नंदी को पानी पिलाने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़...
X
आज सुबह गांव का एक व्यक्ति मंदिर से लौटा तो उसने बताया कि वह नंदी जी के मुंह के पास चम्मच में पानी भरकर रखा तो वह पानी गायब हो गया। ऐसा लगा जैसे पानी नंदी जी ने पिया हो। फिर क्या था देखते ही देखते टिकरापारा के मंदिर में नंदी जी को पानी पिलाने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पढ़िए पूरी खबर..

रविकांत तिवारी/देवभोग। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित देवभोग ब्लॉक के टिकरापारा गांव के शिव मंदिर में नंदी महाराज की ओर से पानी पीने का वीडियो सामने आया है। अब इस चमत्कार को देखने के लिए मंदिर में लोगों का तांता लगा हुआ है। लोग कटोरी, चम्मच और गिलास में पानी लेकर लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं और नंदी महाराज को पानी पिलाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। अब इसे आस्था कहे या अंधविश्वास सच तो यह है कि लोग अपने हाथों से नंदी महाराज को पानी पिलाने के लिए उत्सुक हैं।

नंदी ने चम्मच से पिया पानी

टिकरापारा के शिव मंदिर में चमत्कार देखा गया। गांव में दौरा परिवार की जमीन में बने शिव मंदिर में नंदी पानी पी रहे हैं। बुधवार को गांव में शिवालय में नंदी के पानी पीने की खबर फैलने के बाद शिव मंदिर में नंदी को चम्मच से पानी पिलाने श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। एक महिला की ओर से नंदी को पानी पिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कई लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। गांव के सुनील दौरा और तीर्थराज यादव का कहना है कि चम्मच से नंदी को पानी पिलाया तो नंदी पानी पी रहे हैं। फिलहाल टिकरापारा में मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है, जो खुद नंदी को पानी पिला रहे हैं। वहीं इसका वैज्ञानिक तर्क यह कहता है कि पत्थर के अंदर वेक्युम पोर्च या निर्वार्द छिद्र उत्पन्न हो जाते हैं और गर्मी के दौरान पानी का पृष्ठ तनाव भी कम होता है, तो ऐसी स्थिति में ऐसी घटना होना संभव है।

पानी पिलाने लगी श्रद्धालुओं की भीड़

दरअसल आज सुबह गांव का एक व्यक्ति मंदिर से लौटा तो उसने बताया कि वह नंदी जी के मुंह के पास चम्मच में पानी भरकर रखा तो वह पानी गायब हो गया। ऐसा लगा जैसे पानी नंदी जी ने पिया हो। फिर क्या था देखते ही देखते टिकरापारा के मंदिर में नंदी जी को पानी पिलाने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ में अधिकांश भीड़ महिलाओं की थी। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story