देखिए वीडियो : 'सीएमओ हटाओ-खेल मैदान बचाओ', सड़क जाम कर 7 घंटों से यही रट लगाए हैं स्कूली छात्र, कई अफसर समझाकर थक गए...

देखिए वीडियो : सीएमओ हटाओ-खेल मैदान बचाओ, सड़क जाम कर 7 घंटों से यही रट लगाए हैं स्कूली छात्र, कई अफसर समझाकर थक गए...
X
प्रेम भुवन प्रताप सिंह स्कूल के बच्चों ने आज नगर पंचायत भटगांव के गिरवानी पहुंच मार्ग में चक्का जाम कर दिया है. छात्र-छात्राओं ने गिधौरी से सरसींवा पहुंच मार्ग में चक्का जाम कर मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है. ये सभी स्टूडेंट स्कूल खेल मैदान में कांप्लेक्स को हटाने की मांग कर रहे हैं.

बिलाईगढ़. प्रेम भुवन प्रताप सिंह स्कूल के बच्चों ने आज नगर पंचायत भटगांव के गिरवानी पहुंच मार्ग में चक्का जाम कर दिया है. छात्र-छात्राओं ने गिधौरी से सरसींवा पहुंच मार्ग में चक्का जाम कर मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है. ये सभी स्टूडेंट स्कूल खेल मैदान में कांप्लेक्स को हटाने की मांग कर रहे हैं.

इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के हुजूम को संभालने और उनकी सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है. मौके पर बिलाईगढ़ एसडीओपी संजय तिवारी भी पहुंचे हुए थे. स्कूल के बच्चे लगातार सात घंटों से सड़क पर ही डटे हुए हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पितांबर पटेल भी मौके पर मौजूद हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्कूल प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन की बैठक ले रहे हैं. अधिकारियों की समझाइश को दरकिनार कर स्कूली बच्चे एक ही रट लगाए हुए हैं. स्कूली बच्चों ने 'सीएमओ हटाओ-खेल मैदान बचाओ' की तख्ती लेकर सड़क पर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. चक्का जाम के चलते रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.

देखिए सिलसिलेवार कई वीडियो...








Tags

Next Story