पानी का संकट : लोगों ने अधिकारी को बताई अपनी समस्या...तो अधिकारी बोले- लगता है नल को नजर लग गई है...

पानी का संकट : लोगों ने अधिकारी को बताई अपनी समस्या...तो अधिकारी बोले- लगता है नल को नजर लग गई है...
X
लगातार जल का संकट गहराता जा रहा है। एक-एक बूंद के लिए यहां के लोग तरस रहे हैं। एक तरफ भीषण गर्मी से हाल बेहाल है, वहीं दूसरी तरफ पानी की किल्लत से परेशान हैं लोग।...पढ़े पूरी खबर

प्रेम सोनवानी/कोटा- विकास खण्ड के रतनपुर नगर पालिका परिषद के वार्डवासी पानी की किल्लत से जुझ रहें है। यहां पर लगातार जल का संकट गहराता जा रहा है। एक-एक बूंद के लिए यहां के लोग तरस रहे हैं। एक तरफ भीषण गर्मी से हाल बेहाल है, वहीं दूसरी तरफ पानी की किल्लत से परेशान हैं लोग। ऐसा नहीं कि ये हाल सिर्फ इस गर्मी में हो रहा है। बीते दो साल से पानी की समस्या यहां देखने को मिल रही है।

अधिकारियों के पास पानी के समस्या को लेकर पहुंचे लोग...

बता दें, जब यह लोग पानी की समस्या की फरियाद लेकर निगम के अधिकारियों के पास पहुंचे तो निगम के अधिकारी अपनी गलती छुपाने के लिए नल को नजर लग गई, ऐसा कह रहे है। जानकारी के मुताबिक, बाबू घाट मोहल्ले में विगत 4 दिनों से एक बूंद पानी नहीं आ रहा है। वार्ड के लोग जब अपनी समस्या लेकर नगर पालिका परिषद पहुंचे तो अधिकारी के जवाब से हैरान हो गए। अधिकारी ने कहा कि, बोर तो चालू है, लगता है, आप लोंगो के टेप नल और बोरिंग को नजर लग गई है। जिसके बाद पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने अपनी शिकायत पार्षद से की। पार्षद के पति का कहना है कि, कई दिनों से पानी नहीं आ रहा। जिस अधिकारी ने नजर लगने की बात कही है वह दंडनीय है। लेकिन ऐसे में भीषण गर्मी से लोगों को दूसरे के घरों से पानी मंग कर काम चला रहे है। इनकी समस्या का समाधान कौन निकालेगा।



Tags

Next Story