रामनगर अंडरब्रिज में भर रहा पानी, मरम्मत में जुटे 2 दर्जन कर्मचारी

हरिभूमि रायपुर समाचार: रायपुर नगर निगम के जोन 7 इलाके के रामनगर स्थित संत कबीर चौक स्थित रेलवे ब्रिज के ऊपर से गुजरने वाली मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इस वजह से गुढ़ियारी के गंज इलाके समेत 4 वार्डों में शाम के समय लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी । सुबह से लेकर शाम तक लाखों लीटर पानी सीपेज के रूप में रेलवे अंडरब्रिज में भर रहा है। इसके कारण इस मार्ग से आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
रामनगर में लोक निर्माण विभाग द्वारा एक साल पहले 17 करोड़ खर्च कर बनाए गए ब्रिज ने नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है। मंगलवार की सुबह से शाॅवर वाले इस अंडरब्रिज को लेकर चर्चा रही। सीपेज की फुहार के बीच ऊपर से गिर रहे पानी ने बिन बादल बरसात की याद दिला दी। रामनगर अंडरब्रिज में पानी भरने से दुपहिया, तिपहिया और पैदल चलने वालों को काफी परेशानी हुई। संत रामदास वार्ड पार्षद भोलाराम साहू ने सबसे पहले नगर निगम मुख्यालय और जोन 7 कार्यालय में मेन राइजिंग लाइन के क्षतिग्रस्त होने के सूचना दी। इसके बाद फिल्टर प्लांट के अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया। तब तक लाखों लीटर पीने का शुद्ध पानी मेन राइजिंग के फूटने से फिजूल में बह चुका था।
मरम्मत में जुटी टीम, बंद नहीं हो रहा सीपेज
फिल्टर प्लांट के प्रभारी अधिकारी नरसिंग फलेंद्र का कहना है, रामनगर के रेलवे ब्रिज के ऊपर बिछी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। काफी पुरानी लाइन होने की वजह से मरम्मत में समय लग रहा है। 25 कर्मचारियों को इस काम में लगाया गया है। मेन राइजिंग लाइन मरम्मत कार्य के कारण मंगलवार की शाम गुढ़ियारी, गंज इलाके समेत 4 वार्डों में पानी की सप्लाई प्रभावित रही। फूटी पाइपलाइन बदलने का काम देर रात तक चलेगा, इसलिए बुधवार को गुढ़ियारी पानी टंकी से संबंधित 4 वार्डों में सुबह के समय जल आपूर्ति ठप रहेगी। संबंधित इलाके में पानी टैंकर भेजकर जल आपूर्ति की व्यवस्था कराई जाएगी। मरम्मत के बाद बुधवार शाम से नियमित जल आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS