गंगरेल बांध में बढ़ा वाटर लेवल : प्रति सेकंड 11 हजार 11 क्यूसेक पानी की आवक, जल्द आ सकती है गेट खोलने की नौबत...

धमतरी। केचमेंट एरिया में झमाझम बारिश से गंगरेल बांध में आवक बढ़ गई है। गंगरेल बांध में प्रति सेकंड 11 हजार 11 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। इसके चलते बांध का लेवल 345.23 तक पहुंच गया है। बता दे कि अब तक 32 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध में जलभराव क्षमता का 80 फ़ीसदी पानी भर चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश और ज्यादा हुई तो गंगरेल बांध के गेट खोलने की नौबत आ सकती है।
इसके साथ ही जिले के सोंढूर, दुधावा और माड्सिल्ली बांध में भी 55 प्रतिशत पानी का भराव हो चुका है। दूसरी ओर भारी बारिश होने से जिला प्रशासन सहित किसानों ने राहत की सांस ली है। इसके साथ ही प्रशासन ने नदी के तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के भी निर्देश दिए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS