सगुनी गांव का पानी प्रदूषित नहीं, चना-मूंग की नहीं मिली रिपोर्ट

तिल्दा ब्लाक के ग्राम सगुनी में दो सौ से ज्यादा लोगों के बीमार होने के बाद लिए गए पानी के सैंपल सही पाए गए हैं। वहीं चना और मूंग के सैंपल की रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है। उल्टी-दस्त से पीड़ित हुए सभी लोग अब स्वस्थ हो चुके हैं।
रथयात्रा के दूसरे दिन संबंधित गांव के बच्चे-बूढ़े और महिलाएं उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था।
दूसरे दिन कलेक्टर और सीएमएचओ ने संबंधित गांव का दौरा किया था। इस दौरान मेडिकल कॉलेज से भी डाॅक्टर वहां मुआयना करने पहुंचे थे। ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद वहां से पानी और सेवन किए गए प्रसाद का सैैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था।
इंदौर भेजे सैंपल, रिपोर्ट का इंतजार
सीएमएचओ डाॅ. मीरा बघेल ने बताया कि पानी के सैंपल की जांच रिपोर्ट में उसके प्रदूषित नहीं होने की पुष्टि हो गई है। खाद्य विभाग द्वारा चना और मूंग के सैंपल जांच के लिए इंदौर भेजे गए हैं जिसकी रिपोर्ट नहीं मिली है। इस बात की प्रबल संभावना है कि समस्या बदलते मौसम की वजह से हुई होगी।
उन्होंने बताया कि प्रभावित सभी लोगों की हालत अब सामान्य हो चुकी है और सभी अपने घर भी पहुंच चुके हैं। घटना के दूसरे दिन जांच के लिए पहुंचे मेडिकल काॅलेज के विशेषज्ञ दो लोगों को अपने साथ रायपुर अस्पताल लेकर आ गए थे उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS