पानी की किल्लत : प्यास बुझाने 2 किमी दूर जाते हैं ग्रामीण, गर्मी से हाल बेहाल

पानी की किल्लत : प्यास बुझाने 2 किमी दूर जाते हैं ग्रामीण, गर्मी से हाल बेहाल
X
बलौदाबाजार जिले के नजदीकी ग्राम पंचायत पनगांव में इन दिनों जल संकट गहराया हुआ है। गांव के लोग 2 किलोमीटर दूर नल से पानी लेने जाते हैं। नल खुलने से एक घंटे पहले ही लोग अपनी खाली डिब्बे लेकर नल खुलने का इंतजार करते हैं।

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके कारण जिले के कई गांव में जल संकट गहराता जा रहा है। गांव के हैंडपंप, कुआ, तलाबों का जल स्तर तेजी से घट रहा है। लोग 2 किलोमीटर दूर से साइकिल से पानी लाते हैं और अपनी प्यास बुझाते हैं।

दरअसल बलौदाबाजार जिले के नजदीकी ग्राम पंचायत पनगांव में इन दिनों जल संकट गहराया हुआ है। गांव के लोग 2 किलोमीटर दूर नल से पानी लेने जाते हैं। नल खुलने से एक घंटे पहले ही लोग अपनी खाली डिब्बे लेकर नल खुलने का इंतजार करते हैं। वही मंगलवार को भी पानी भरने के लिए खाली डिब्बों की लंबी कतार देखने को मिली। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का एक तलाब सूख गया है। दूसरा तालाब निस्तारी के लिए उपयोग कर रहे हैं पर पानी गंदा है। हैंडपंप है पर उसमें से भी गंदा पानी निकलता है। इसी वजह से लोग 2 किलोमीटर दूर से पानी लेने आते हैं। देखिए वीडियो-




Tags

Next Story